भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बिजली चोरी की सूचना देने पर अब मिलेगा इनाम

भोपाल। मध्यप्रदेश में गर्मी बढऩे के साथ ही बिजली की चोरी बढ़ गई है। बिजली कपंनी द्वारा चोरों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई के बाद भी बिजली चोरी रूक नहीं रही है। बिजली कंपनी द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए नया प्लान बनाया गया है। इस नए प्लान के मुताबिक अब बिजली चोरी की सूचना देने वालों को इनाम दिया जाएगा। कपंनी के इस कदम से संभवत: चोरी पर कुछ हद तक रोक लग सकती है।



जानकारी के अनुसार बिजली चोरी की रोकथाम के लिए बिजली कंपनी पुरस्कार योजना ला रही है। इस योजना के तहत अवैध विद्युत उपयोग (चोरी ) की सूचना देने पर पुरस्कार मिलेगा। इसी कड़ी में चोरी करने वाले से वसूली गयी राशि का 10 प्रतिशत सूचना देने वाले को दिया जाएगा। कंपनी ने दावा किया है कि सूचनाकर्ता की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी, जिससे सूचनाकर्ता को कोई खतरा नहीं होगा। इसी तरह प्रकरण बनाने एवं राशि वसूली करने वाले विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को भी ढाई प्रतिशत राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने योजना के क्रियान्वयन के लिए विजिलेंस सेल गठित की है।

Share:

Next Post

जबलपुर व भोपाल में सबसे कम लाइसेंस निलंबित हुए

Fri Apr 22 , 2022
प्रदेश में पिछले 3 माह में हुई कार्रवाई पर बनी रिपोर्ट में खुलासा बिना हेलमेट वाहन चलाने में ग्वालियर प्रदेश में अव्वल भोपाल। प्रदेश में ओवर स्पीड व रेड सिग्नल क्रॉस करने की वजह से लाइसेंस निलंबन में इंदौर वाले सबसे आगे है। जबकि बिना हेलमेट वाहन चलाने के कारण बने चालान के मामले में […]