इन्दौर। खस्ताहाल हो रहे नेहरू स्टेडियम को अब नगर निगम नए सिरे से न केवल संवारने की तैयारी में है, बल्कि वहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं खिलाडिय़ों के लिए जुटाई जाएगी। कल इस मामले को लेकर महापौर और विधायक की मौजूदगी में बैठक हुई, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई। आने वाले दिनों में नगर निगम स्टेडियम के पुनरुद्धार और आधुनिकीकरण को लेकर प्रस्ताव तैयार करेगा।इससे पहले भी कई खेल संगठनों ने बदहाल हो रहे नेहरू स्टेडियम की दशा बदलने के लिए महापौर से लेकर कई राजनेताओं को पत्र लिखे थे, ताकि नेहरू स्टेडियम की बदहाली दूर हो सके। नगर निगम नेहरू स्टेडियम को संवारने की तैयारी में है और उसी को लेकर कल महापौर पुष्पमित्र भार्गव और मप्र ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और विधायक रमेश मेंदोला की मौजूदगी में बैठक आयोजित हुई, जिसमें निगम के कई अधिकारियों ने वहां होने वाले कार्यों को लेकर प्रारम्भिक रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी।
एमआईसी मेंबर नंदकिशोर पहाडिय़ा ने भी बैठक में नेहरू स्टेडियम के आधुनिकीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी बताई। अधिकारियों के मुताबिक स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं और सिंथेटिक ट्रेक, हाईटेक लाइटिंग और बेहतर ग्राउंड बनाने की योजना है। इसके साथ ही सुविधाओं का विस्तार करते हुए मल्टी स्पोर्ट्स एरिना और इंडोर गेम के लिए विशेष व्यवस्था के साथ-साथ रखरखाव को लेकर पीपीटी माडल को लेकर भी चर्चा हुई। निगम वहां किए जाने वाले कार्यों को लेकर तमाम प्रस्ताव तैयार कर रहा है और इन्हीं के आधार पर आने वाले दिनों में नगर निगम वहां कई कार्य शुरू कराएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved