देश मध्‍यप्रदेश

MP: भोपाल सतपुड़ा भवन से हटकर अब उज्जैन जाएगा धर्मस्व विभाग का मुख्यालय

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने धार्मिक न्यास (religious trust) और धर्मस्व विभाग (endowment department) को लेकर बड़ा निर्णय लिया है. इस विभाग का डायरेक्ट्रेट अब भोपाल (Bhopal) से हटाकर सीएम डॉ. मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन (Ujjain) में शिफ्ट (Shift) किया जाएगा. सीएम ने इस संबंध में एक नोटशीट विभाग को भेजी है. विभाग ने प्रशासकीय स्वीकृति के लिए मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के पास प्रस्ताव भेजा है.

बता दें यह संचालनालय तीर्थ दर्शन सहित विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक मेलों का आयोजन करता है. वर्तमान में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का संचालनालय सतपुड़ा भवन, भोपाल में संचालित होता है.


शिफ्टिंग के पीछे सिंहस्थ
मुख्यालय की शिफ्टिंग के पीछे का कारण उज्जैन में आयोजित होने वाले सिंहस्थ को बताया जा रहा है. हर 12 वर्ष में उज्जैन में सिंहस्थ का आयोजन होता है. अगस्त सिंहस्थ 2028 में होना है, इसमें धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की बड़ी भूमिका रहेगी. धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का मुख्यालय उज्जैन में शिफ्ट होने के बाद पूरा स्टाफ वहीं बैठेगा. हालांकि विभाग के प्रमुख सचिव व अन्य स्टाफ भोपाल में ही बैठेगा.

शिफ्टिंग की तैयारी की जा रही
धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग के प्रमुख सचिव ई रमेश के अनुसार सरकार की मंशा अनुसार धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग डायरेक्ट्रेट उज्जैन में शिफ्ट करने की कार्रवाई की जा रही है.

रामलला के दर्शन करने आ सकती है मोहन कैबिनेट
मध्य प्रदेश की मोहन कैबिनेट रामलला के दर्शन के लिए चार मार्च को अयोध्या आएगी. इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव सही प्रदेश के सभी मंत्री शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी अयोध्या आ सकते हैं. रामलला के दर्शन के बाद अयोध्या में कैबिनेट की बैठक होगी. इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.

Share:

Next Post

किस जुर्म में सऊदी अरब ने कर दिया सात लोगों का सिर तन से जुदा, पढ़ें क्या है मामला

Wed Feb 28 , 2024
डेस्क: सऊदी अरब (Saudi Arabia) में 7 लोगों को मंगलवार (27 फरवरी) को फांसी दी गई. सऊदी अरब की सरकारी मीडिया ने बताया कि आतंकवाद से जुड़े अपराधों में सात लोगों का सिर कलम कर दिया गया. एक दिन में 81 लोगों को फांसी देने की 2022 की घटना के बाद यह एक दिन में […]