देश

90 हजार करोड़ का होगा ऑनलाइन व्यापार

त्योहारी सीजन… जमकर होगा कारोबार, हर सेक्टर के व्यापारी खुश
नई दिल्ली।  कोरोना महामारी (Corona epidemic) खत्म होने के बावजूद लगभग दो साल तक इसकी दहशत की चपेट में रहे दुनियाभर (worldwide) के बाजार अब पूरी तरह उबर चुके हैं। विशेषकर भारत (India) में इस बार त्योहारी सीजन (festive season) पर जमकर कारोबार होने की संभावना व्यक्त की गई है।


एक रिपोर्ट के अनुसार इस बार देश में 90 हजार करोड़ रुपए का ऑनलाइन कारोबार होने की संभावना है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 30 फीसदी अधिक है। लगभग हर सेक्टर में जमकर खरीदारी होगी। गणेश चतुर्थी से ही बाजार में इसका असर देखा गया। दीपावली तक ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, टेक्सटाइल और फैशन सेक्टर में जमकर कारोबार होगा। विशेषकर ऑनलाइन कारोबार ज्यादा होने की संभावना है।

Share:

Next Post

देश में 25 से कम उम्र के 42 फीसदी स्नातक बेरोजगार : जयराम रमेश

Sat Sep 30 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। कांग्रेस ने हाल ही में आरोप लगाया कि सरकार ने अर्थव्यवस्था (economy) के सभी क्षेत्र में ‘कुप्रबंधन’ किया है और चूंकि यह बेरोजगारी व मंहगाई (unemployment and inflation) जैसे मुद्दों का समाधान करने में असमर्थ है, इसलिए आंकड़ों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा […]