चुनाव देश बड़ी खबर

शहजादे को अब वायनाड से भी लग रहा डर’, पीएम मोदी ने राहुल गांधी के साथ सोनिया पर भी कसा तंज


नांदेड।  महाराष्ट्र के नांदेड (Nanded) में एक रैली (rally) को संबोधित करते हुए आज पीएम मोदी (PM Modi ) ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के रवैये के कारण ही यहां के किसान (Farmer) गरीब होते गए और उद्योगों से जुड़ी संभावनाएं खत्म होती चली गई। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि लाखों युवाओं को पलायन करना पड़ा। पीएम मोदी ने इसी के साथ राहलु गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर भी निशाना साधा।

राहुल और सोनिया पर हमला
पीएम ने कहा कि राहुल गांधी पहले अमेठी छोड़कर केरल के वायनाड गए, अब उन्हें वायनाड से भी हार का डर सता रहा है। पीएम ने कहा, शहजादे अब वायनाड छोड़कर दूसरी सेफ सीट ढूंढ रहे हैं। मोदी ने इसी के साथ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर निशाना साधा। पीएम ने तंज कसते हुए कहा, कुछ नेता लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ते और जीतते थे, इस बार उन्हें राज्यसभा के रास्ते प्रवेश करना पड़ रहा है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस का हाल तो ये है कि उसे उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हैं और वो अभी से हार मान चुकी है।


CAA लाने की असली वजह बताई
पीएम ने कहा कि ये हमारी सरकार है जो बंटवारे के पीड़ितों के लिए CAA लेकर आई है। CAA न होता तो हमारे सिख भाई-बहनों का क्या होता? लेकिन कांग्रेस इसका भी विरोध कर रही है। ऐसा लगता है कि 1984 का बदला कांग्रेस सिखों से अब तक ले रही है।

गोबिंद सिंह की सीख ही हमारी प्रेरणाः मोदी
पीएम ने कहा कि खालसा पंथ की गुरु परंपरा और गुरु गोबिंद सिंह की सीख हमारी सरकार के लिए प्रेरणा रही है। करतारपुर साहिब कॉरिडोर का काम पूरा होने के बाद लाखों श्रद्धालुओं को वहां दर्शन में मदद मिल रही है।पीएम ने कहा कि अब हुजूर साहिब और हेमकुंड साहिब के दरबार तक बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर का इंतजाम करना होगा।

Share:

Next Post

अगले 100 दिनों का एजेंडा तैयार, जनता की भलाई के लिए करेंगे काम- वित्त मंत्री

Sat Apr 20 , 2024
नई दिल्ली. लोकसभा (Lok Sabha) चुनावों के बीच वित्त मंत्री (finance-minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि हम अगले 100 दिनों का रोडमैप तैयार कर रहे हैं और चुनाव जीतने के बाद काम में जुट जाएंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) देश में निवेश ला रहे हैं. उन्होंने […]