बड़ी खबर

15 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

1. जेल में बंद अरविंद केजरीवाल के लिए लोगों ने भेजा संदेश, गिरफ्तारी को बताया फर्जी?

कथित शराब घोटाले (alleged liquor scam)की वजह से जेल में बंद दिल्ली (Delhi)के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal)के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) दिल्ली और देशभर में समर्थन जुटा रही है। पार्टी ने अपने मुखिया के लिए लोगों से ‘आशीर्वाद’ भेजने की मांग करते हुए वॉट्सऐप अभियान की शुरुआत की थी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि अभी तक 8 लाख लोगों ने केजरीवाल के नाम मैसेज भेजा है। 29 मार्च को अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ नाम के कैंपेन की शुरुआत की थी। उन्होंने एक वॉट्सऐप नंबर जारी करते हुए लोगों से अपना संदेश सीएम को भेजने की अपील की थी। 21 मार्च से जेल में बंद केजरीवाल की सलाखों वाली तस्वीर दिखाकर पार्टी उनके प्रति सहानुभूति बटोर रही है। अभियान को इसी का हिस्सा माना जा रहा है।

2. Iran का बड़ा फैसला, जहाज पर फंसे 17 भारतीयों से मिल सकेंगे अधिकारी

इस्राइल-ईरान (Israel-Iran) तनाव के बीच भारत के लिए राहत की खबर आई है। ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान (Iranian Foreign Minister Hossein Amir Abdollahian) ने एलान किया है कि तेहरान (Tehran) जल्द ही भारत के अधिकारियों (Indian officials) को उसके 17 लोगों से मुलाकात करने की अनुमति देगा। दरअसल, ईरान की नौसेना ने हाल ही में इस्राइल के अरबपति इयाल ओफर (Israeli billionaire Eyal Ofer) का मालवाहक जहाज अपने कब्जे में ले लिया था। इस जहाज पर 17 भारतीय भी सवार थे। इन लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए कल भारतीय विदेश मंत्री ने ईरान के विदेश मंत्री से बातचीत की थी।

इजरायल और ईरान (Israel and Iran)के बीच संभावित युद्ध ने एक बार फिर दुनिया(World) को नई चिंता में डाल दिया है। ईरान ने 1 अप्रैल को सीरिया(Syria) में अपने सैन्य अधिकारियों की मौत का बदला(Revenge for the death of officers) लेने के लिए शनिवार रात और रविवार तड़के तक इजरायल पर 300 से अधिक ड्रोन और बैलेस्टिक मिसाइलें दागी। हालांकि इजरायल ने अमेरिका, ब्रिटेन और अपने वायु रक्षा प्रणाली आयरन डोम की मदद से 99 फीसदी मिसाइलों को हवा में ही उड़ा दिया। सिर्फ 7 मिसाइलें ही धरती पर गिरी। इजरायल को ईरान के हमले से बचाने में मुस्लिम देश जॉर्डन की भी अहम भूमिका रही। इस देश की एयरफोर्स ने इजरायल की मदद करते हुए ईरान को तगड़ी चोट दी है। इससे ईरान बौखला गया है। उसने विनाशकारी अंजाम भुगतने की धमकी दी है। ईरान के ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस के जवाब में इजरायल ने ऑपरेशन बदला शुरू करने की तैयारी कर ली है। इजरायल की पुरानी आदत रही है कि वह अपने देश पर हुए किसी भी हमले का कठोर रूप से जवाब देता रहा है। हाल ही में हमास के आतंकी हमले के जवाब में इजरायल की कार्रवाई दुनिया के सामने है। हमास के पिछले साल 7 अक्टूबर को हमले के जवाब में इजरायली सेना गाजा पट्टी को श्मशान घाट बना चुकी है। गाजा पट्टी में आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या 33 हजार पार कर गई है। अब ईरान पर इजरायल के कहर का खतरा मंडरा रहा है।


4. MP: खजुराहो में वीडी शर्मा को टक्कर देंगे आरबी प्रजापति, सपा-कांग्रेस ने लगाई मुहर, लेटर हुआ जारी

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खजुराहो (Khajuraho) लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) काफी समय से विवादित चल रही है। इस सीट से मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) प्रत्याशी हैं। जहां पहले कांग्रेस (Congress) ने गठबंधन के तहत यह सीट सपा (SP) को दी थी, वहीं सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो जाने पर गठबंधन का कोई उम्मीदवार यहां से नहीं बचा, जिसके बाद सोमवार को कांग्रेस और सपा ने संयुक्त रूप से पीसीसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB) के उम्मीदवार को समर्थन का ऐलान किया। बता दें कि अब यहां से वीडी शर्मा को ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के उम्मीदवार राजा भैया प्रजापति (RB Prajapati) सीधे टक्कर देंगे। जिसमें उन्हें सभी विपक्षी पार्टियों का सहयोग मिलेगा, इसलिए अब यह लोकसभ सीट और ज्यादा हॉट होने वाली है। पीपीसी में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस नेता मुकेश नायक, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रदेश अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह गिल और सपा के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे।

5. बहस के लिए दलीलें बचा कर रखें… अरविंद केजरीवाल कर रहे थे ऐसी मांग, SC ने बीच में ही टोक दिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने और उन्हें हिरासत में रखने के फैसले को दिल्ली उच्च न्यायालय की ओर से नौ अप्रैल को वैध करार दिए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को फिलहाल राहत नहीं मिली है. हालांकि, शीर्ष अदालत ने जांच एजेंसी ईडी को नोटिस जारी किया है और 24 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा है. इस बीच अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में एक ऐसी मांग की, जिस पर सुप्रीम कोर्ट को बीच में ही टोक कर कहना पड़ा कि अपनी दलीलें बहस के लिए बचाकर रखें. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में जब मामले की सुनवाई हो रही थी, तभी अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए रिहाई की मांग की. हमें लोकसभा चुनाव में प्रचार भी करना है. इसलिए हमें रिहा कर दिया जाए. अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अभी तक जितने भी आरोपपत्र दाखिल किए गए हैं, उनमें अरविंद केजरीवाल का नाम कहीं भी नहीं है. इस पर बीच में ही टोकते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अपनी दलीलें सुनवाई के दौरान बहस के लिए बचा कर रखें. इसके बाद कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया. इस पर सिंघवी ने कहा कि नोटिस के बाद मामले की सुनवाई जल्द की जाए.

6. चुनावी बॉन्‍ड के कारण अब आपको… PM मोदी ने विवाद पर खुलकर कही अपनी बात

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Chunav 2024) से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई को एक इंटरव्‍यू दिया है. पीएम ने इस दौरान अपने 2047 के विजन से लेकर चुनावी बॉन्‍ड पर हो रही राजनीति और एलन मस्‍क से आने वाले दिनों में होने वाली मुलाकात पर बातचीत की. न्‍यूज एजेंसी ने इस इंटरव्‍यू का एक टीजर जारी किया है. टीचर में पीएम चुनावी बॉन्‍ड पर करते हैं, ”बॉन्ड के कारण आपको पैसे का पता चल रहा है. किस कंपनी ने दिया? कैसे दिया? कहां दिया? और इसलिए मैं कहता हूं कि वे कब सोचेंगे” ईमानदारी से कहूं तो हर किसी को इसका पछतावा होगा.” यह पूछे जाने पर कि क्या हम भारत में टेस्ला कारें बनती दिखेंगी. इसपर पीएम मोदी ने कहा, “एलोन मस्क मोदी के समर्थक हैं. यह एक बात है, लेकिन मूल रूप से वह भारत के समर्थक हैं.” पीएम मोदी का पूरा इंटरव्‍यू शाम 5:30 बजे एएनआई जारी करेगी. इंटरव्‍यू में पूछा गया कि आपने कई बार कहा है कि 2024 आपका लक्ष्‍य नहीं है बल्कि 2047 आपका लक्ष्‍य है. 2047 तक क्‍या कुछ होने वाला है? इसपर पीएम ने कहा, ‘ गति भी बढ़ानी है और स्‍केल भी बढ़ाना है. देश के सामने आवर है. एक कांग्रेस सरकार का मॉडल और एक बीजेपी सरकार का मॉडल. उनका पांच छह दशक का काम और मेरा सिर्फ 10 साल का काम है.’


7. MP में 2 दिन बाद थम जाएगा पहले चरण का चुनावी शोरगुल, इन सीटों पर BJP-कांग्रेस ने तेज किया प्रचार

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चार चरणों (Four Stages) में होने जा रहे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections ) के पहले चरण की तारीख नजदीक आ गई है. पहले चरण में 19 अप्रैल को छह सीटों (Six Seats) के लिए मतदान (Voting) होना है. पहले चरण के मतदान के लिए दो दिन बाद चुनावी शोरगुल (Noise) थम जाएगा. 17 मई की शाम छह बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी. ऐसे में इन छह सीटों पर अब बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) सहित अन्य राजनीतिक दलों ने तैयारियां और तेज कर दी है. बता दें मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में प्रदेश की छह सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा. ऐसे में वोटिंग में अब महज चार दिन ही शेष बचे हैं. इससे पहले 17 अप्रैल की शाम 6 बजे से इन सीटों पर चुनावी शोरगुल पूरी तरह से थम जाएगा. इन छह सीटों पर अब तक बीजेपी और कांग्रेस पूरा दमखम लगा चुकी है.

8. शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे पर फिलहाल रोक जारी रहेगी – सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे पर (On Survey of Shahi Idgah Mosque) फिलहाल रोक जारी रहेगी (For the time being Ban will Continue) । मथुरा कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। इसमें अभी फिलहाल जो बात अदालत की तरफ से निकलकर सामने आई है, उसके अनुसार शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे पर फिलहाल रोक जारी रहेगी। हालांकि, इस मामले में अब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से हिंदू पक्ष को राहत मिली है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) ने सोमवार को तिहाड़ जेल जाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) से मुलाकात की. अब खबर है कि जेल में बंद अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार के मंत्रियों (Delhi government ministers) से भी जेल में मुलाकात करेंगे और सरकार के काम काज का ब्योरा लेंगे. दिल्ली शराब घोटाला मामले में केजरीवाल 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं. सीएम भगवंत मान और केजरीवाल की मुलाकात को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक का बयान सामने आया है. पाठक ने कहा कि जेल में मैं और भगवंत मान सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने गए थे. 30 मिनट का समय मिलता है, सीएम केजरीवाल को देखकर भगवंत मान भावुक हो गए. केजरीवाल को देखकर उनकी आंखें नम हो गईं.

10. गेहूं बेचकर ब्रेड खरीदूं, ये नहीं हो सकता, सिर्फ नौजवानों के लिए सोचता हूं : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को एक इंटरव्यू के दौरान तीसरे कार्यकाल की तैयारी के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने देश में आने वाले विदेशी निवेश से लेकर देश के टैक्सपेयर्स (Taxpayers of the country) तक के बारे में बात की. उन्होंने दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा देश में पूंजी निवेश और उससे होने वाले लाभों के बारे में बताया. पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत में पैसे किसी भी देश का हो, लेकिन पसीना देश के नौजवान का होना चाहिए. गेहूं बेचकर ब्रेड खरीदूं, ये नहीं हो सकता है.’ इंटरव्यू के दौरान Pm मोदी ने एक सवाल पर देश में आने वाले पूंजी निवेश और गूगल समेत कई बड़ी कंपनियों के भारत में निवेश पर खुशी जताई और इस दौरान एलन मस्क से मुलाकात और उनकी भारत यात्रा के बारे में भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि Elon Musk भारत के प्रशंसक हैं, 2015 में मैं उनकी फैक्ट्री देखने गए थे और उन्होंने खुद अपनी फैक्ट्री दिखाई थी, अब वे भारत आ रहे हैं.

Share:

Next Post

विकास और विरासत का बेहतरीन संतुलन 'मोदी की गारंटी' में

Tue Apr 16 , 2024
– डॉ. राघवेंद्र शर्मा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘भाजपा का संकल्प पत्र-मोदी की गारंटी’ नाम से जारी चुनाव घोषणा पत्र प्रस्तुत कर जहां एक ओर मतदाताओं के हृदय को स्पर्श करने में सफलता प्राप्त की है, वही विरोधियों के मुंह पर ताले जड़ दिए हैं। सभी प्रकार की आशंकाओं को परे रखते हुए […]