टेक्‍नोलॉजी

अब पहले से महंगी हो गई Citroen की ये इलेक्ट्रिक कार, जानें नई कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली (new Delhi) । फ्रांस (France) की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen ने Citroen C3 हैचबैक और Citroen C5 एयरक्रॉस एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई कीमतें 1 जनवरी, 2023 से लागू हो गई हैं। अगर आप Citroen C3 हैचबैक को खरीदने का प्लान कर रहे थे तो अब आपको यह भारत में 27,500 रुपये तक महंगी मिलेगी, वहीं Citroen C5 के लिए 50 हजार रुपये ज्यादा देने होंगे।

Citroen C3 कितनी हुई महंगी
Citroen C3 के टर्बो-पेट्रोल मॉडल की कीमत में 20,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। Citroen C3 के नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मॉडल की कीमत में 27,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Citroen C5 कितनी हुई महंगी
Citroen C5 शाइन ड्यूल टोन स्टैंडर्ड सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत अब 50,000 रुपये महंगी हो गई है। इस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत अब 37.17 लाख रुपये है।

Citroen India ने हाल ही में ऐलान किया था कि C3 के इलेक्ट्रिक वर्जन को Citroen eC3 बताया जाएगा। यह भारत में कंपनी की ओर से पहली इलेक्ट्रिक कार और तीसरा मॉडल होगा। जनवरी 2023 के मध्य में इलेक्ट्रिक हैचबैक को पेश किया जाएगा। वहीं यह कार फरवरी 2023 की शुरुआत में लॉन्च होगी।


C3 इलेक्ट्रिक की बात करें तो इस कार को हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया था। सड़क पर नजर आई कार के फ्रंट फेंडर को छुपाया गया था और ऐसा लगता है कि यह चार्जिंग पोर्ट को कवर कर रहा है। EV साइड प्रोफाइल के तौर पर ICE C3 पर बेस्ड होगी और डिजाइन एलिमेंट ICE जैसे समान दिखते हैं। हालांकि उम्मीद है कि Citroen सामान्य मॉडल से कुछ डिजाइन में अंतर के साथ आएगी।

पावरट्रेन और बैटरी की बात करें तो यह कई बैटरी ऑप्शन के साथ आने की उम्मीद है। इनमें से एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 30.2 kWh का बैटरी पैक होगा जो 86 bhp की पावर और 143 Nm का टार्क जनरेट करता है। यह फुल चार्जिंग के बाद करीब 250 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकता है।

अन्य बैटरी पैक में 350 किमी से ज्यादा की WLTP क्लेम रेंज के साथ ग्लोबल 50kWh बैटरी पैक है, जो Peugeot e-208 में मौजूद है जो उसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। EV एक इलेक्ट्रिक मोटर पर बेस्ड होगी जो कि 136 bhp की पावर और 260Nm का टार्क जनरेट करता है।

भारत में लॉन्च होने पर Citroen EV का मुकाबला Tata Tiago EV और Tigor EV से होगा। क्योंकि ICE C3 की एक्स-शोरूम कीमत 5.71 लाख रुपये से 8.06 लाख रुपये के बीच है। वहीं कॉम्पैक्ट हैचबैक के इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत 10 लाख रुपये के करीब होने वाली है।

Share:

Next Post

सांतोस के कब्रिस्तान में हुआ पेले का अंतिम संस्कार, मां के घर के सामने से निकली अंतिम यात्रा

Wed Jan 4 , 2023
सांतोस। ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का अंतिम संस्कार उसी शहर में हुआ, जिसे उन्होंने अपने खेल की वजह से नई पहचान दी थी। उनके पार्थिव शरीर को उनके पूर्व क्लब सांतोस एफसी के स्टेडियम में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। साओ पाउलो स्थित विला बेलमिरो स्टेडियम में पेले को देखने के लिए […]