इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब खुलेंगे शहरभर में राहगीरों के लिए वाटर एटीएम

निगम का नया प्लान, कंपनियां चलाएंगी एटीएम और साथ ही कर सकेगी अपना विज्ञापन भी, निगम पैसा नहीं लगाएगा

इन्दौर। शहर के 50 से ज्यादा स्थानों पर आने वाले दिनों में राहगीरों के लिए वाटर एटीएम शुरू करने की तैयारी है और इसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। निगम इसके लिए विभिन्न एजेंसियों को जगह उपलब्ध कराएगी, जहां वे वाटर एटीएम चलाने के साथ-साथ अपने विज्ञापन भी कर सकेंगे। इसमें सारा खर्च एजेंसी को ही देना होगा और निगम ने इसके लिए कुछ शर्तें भी तैयार की है। ज्ञातव्य है कि पूर्व में भी शहर में कई जगह राहगीरों को वाटर कूलर लगाए गए थे, जो पूरी तरह फ्लाप रहे।


इस बार भी गर्मी के पहले शहर में कई स्थानों पर नगर निगम वाटर कूलर के समान ही कोई व्यवस्था करने की जुगत में लगा है, ताकि राहगीरों को पीने के पानी की दिक्कतें ना आए। हालांकि शहरभर में कई स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्याऊ का संचालन किया जाता है। इससे पहले निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब 40 स्थानों पर वाटर कूलर लगाए थे, जो थोड़े ही दिनों में खराब होने और बंद होने की स्थिति में हटाने पड़े थे। अब नगर निगम के नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने फिर से नया प्लान बनाया है, जिसके तहत शहर के 50 स्थानों पर वाटर एटीएम लगाने की तैयारी है और इसके लिए राजबाड़ा, पलासिया, गीता भवन, भंवरकुआं, टावर चौराहा और कई अन्य स्थानों का चयन भी कर लिया गया है। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक निगम द्वारा तय किए गए स्थानों पर विभिन्न एजेंसियों द्वारा वाटर एटीएम शुरू किए जाएंगे और बदले में उन्हें निगम वहां विज्ञापन बोर्ड और विज्ञापन करने की अनुमति देगा। यह सालभर की अनुमति होगी और इसमें बिजली कनेक्शन से लेकर सारे खर्च एजेंसी को ही उठाने होंगे और बदले में राहगीरों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना होगा। वहां लगाए गए वाटर एटीएम के मेन्टेनेंस से लेकर कई कार्य एजेंसियों के ही जिम्मे रहेगा। प्रारम्भिक दौर में इसे 50 स्थानों पर शुरू करने की तैयारी है और इसके लिए कई फर्मों से चर्चा भी की गई है, साथ ही इसके लिए टेंडर जारी करने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।

Share:

Next Post

फिर ठिठुरा प्रदेश, नौगांव में पारा 3 डिग्री

Sat Jan 20 , 2024
भोपाल। कभी गर्म, कभी ठंडा… मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। दो दिन पहले प्रदेश के कई शहरों में तापमान 25 से 30 डिग्री तक जा पहुंचा था, वहीं एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नौगांव में तापमान गिरकर 3 डिग्री तक जा पहुंचा, जो प्रदेश का सबसे ठंडा […]