img-fluid

अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे… BJP ने खोजा अरविंद केजरीवाल के लिए एग्जिट नारा

December 08, 2024

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. पिछले 10 सालों से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार है. हालांकि फिलहाल वह दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं हैं लेकिन सरकार आम आदमी पार्टी (AAP) की है. बढ़ती राजनीतिक हलचल के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अरविंद केजरीवाल को सत्ता से बेदखल करने का नया नारा ढूंढ़ लिया है.

रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को पार्टी के एक कार्यक्रम में नए नारे को लॉन्च किया गया. सूत्रों ने बताया कि कैसे ‘अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ लगभग एक साल पहले छत्तीसगढ़ में भाजपा के चुनावी नारे ‘औ नई साहिबो, बदल के रहिबो’ से “काफी हद तक मिलता-जुलता” है. इस नारे ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की वापसी करवाई और अब भाजपा को उम्मीद है कि वह इसी नारे के साथ दिल्ली की सत्ता पर काबिज होगी.

इस नारे ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया और आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तुरंत ही इसकी आलोचना की. केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “मैंने पहले ही कहा था कि अगर वे सत्ता में आए तो AAP सरकार द्वारा पिछले दस सालों में दिल्ली के लोगों के साथ किए गए सभी काम बंद कर दिए जाएंगे. आज, भाजपा ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वे सब कुछ बदल देंगे.”


उन्होंने आरोप लगाया कि इसका मतलब है कि चौबीसों घंटे बिजली की उपलब्धता खत्म हो जाएगी, लंबे समय तक बिजली कटौती फिर से शुरू हो जाएगी और आप सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं के अलावा मुफ्त बिजली भी बंद हो जाएगी. उन्होंने कहा, “महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा खत्म हो जाएगी. सरकारी स्कूल एक बार फिर बर्बाद हो जाएंगे. सभी मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाइयां और इलाज बंद हो जाएगा…हमने जो सुविधाएं दी हैं, उन्हें जारी रखने के लिए लोगों को आप को वोट देना चाहिए.”

केजरीवाल के बयान पर पवटवार करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “बदलाव के लिए भाजपा का नारा – ‘अब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे, बदलाव लाएंगे’ – कुछ ही घंटों में लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गया है… केजरीवाल अच्छी तरह जानते हैं कि भाजपा का नारा दिल्ली के युवाओं और महिलाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हुआ है, जिससे वे भ्रष्ट और अक्षम सरकार को हटाने का दृढ़ संकल्प ले रहे हैं.”

सचदेवा ने इस बात पर जोर देने की कोशिश की कि दिल्ली के लोग पूरी तरह से जानते हैं कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो वह मुफ्त बिजली और पानी बंद नहीं करेगी या पिंक टिकट नहीं हटाएगी (महिलाएं दिल्ली में सार्वजनिक बसों में मुफ्त यात्रा कर सकती हैं). उन्होंने कहा, “हालांकि, भ्रष्टाचार में लिप्त केजरीवाल, (आप के मनीष) सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे लोगों को बुरे दिन और भ्रष्टाचार के मामलों का सामना करना पड़ेगा.” इस बीच, दिल्ली भाजपा ने शनिवार को अगले सप्ताह के अंत तक अपने दावेदारों की पहली सूची के लिए 30 से 35 उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए लगातार बैठकें कीं. सूत्रों ने कहा कि सूची 14 या 15 दिसंबर तक घोषित की जा सकती है.

Share:

खुलकर सामने आई INDIA गठबंधन में दरार, आदित्य ठाकरे का अखिलेश पर हमला

Sun Dec 8 , 2024
नई दिल्ली: I.N.D.I.A. गठबंधन में चल रही उठापटक अब खुलकर सामने आ गई है. आदित्य ठाकरे ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव कभी कभी BJP की B TEAM की तरह बर्ताव करते हैं. महाराष्ट्र चुनाव में भी उन्होने किसकी मदद की है कैसे मदद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved