भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अब घर बैठे अपनी गाड़ी कर सकते हैं ट्रांसफर

  • वाहन पोर्टल से सभी प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में परिवहन विभाग
  • घर बैठे वाहन ट्रांसफर समेत 14 सेवाएं होंगी ऑनलाइन

भोपाल। परिवहन विभाग द्वारा वाहन पोर्टल शुरू करने के बाद अब अन्य सुविधाएं बढ़ाने पर काम चल रहा है। केंद्र सरकार की मंशा के अनुसार जल्द ही पुराने वाहन के मालिकाना ट्रांसफर का काम भी ऑनलाइन किया जाएगा। वाहन पोर्टल पर 14 सुविधाएं ऑनलाइन करने की तैयारी है। इससे आरटीओ में अधिकारियों का काम कम होगा और आवेदक सीधे अपने काम करवा सकेंगे।
लर्निंग लाइसेंस, लाइसेंस रिन्यूअल, डुप्लीकेट, संशोधन और वाहन रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन सुविधा शुरू करने के बाद अब परिवहन विभाग 14 ऐसी सेवाएं ऑनलाइन करने जा रहा है, जिसके लिए आवेदकों को आरटीओ आना पड़ता है। केंद्र सरकार द्वारा वाहन और सारथी पोर्टल के माध्यम से देशभर के वाहनों की जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया एकीकृत करने की शुरुआत कर दी गई है। इसका उद्देश्य आरटीओ में दलालों-एवजी के माध्यम से होने वाला भ्रष्टाचार रोकने के साथ जनता की घर बैठे सुविधा देना है।

ये सेवाएं होंगी ऑनलाइन

  • पंजीकरण का डुप्लीकेट प्रमाण-पत्र
  • पंजीकरण प्रमाण-पत्र के लिए एनओसी
  • मोटर वाहन के स्वामित्व हस्तांतरण की सूचना
  • मोटर वाहन के स्वामित्व हस्तांतरण का आवेदन

इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट

  • लाइसेंस से वाहन की श्रेणी को छोडऩा
  • मोटर वाहन के अस्थायी पंजीकरण का आवेदन
  • पूरी तरह से निर्मित बॉडी के साथ मोटर वाहन के पंजीकरण का आवेदन
  • पंजीकरण प्रमाण पत्र में पता परिवर्तन
  • मान्यता प्राप्त चालक प्रशिक्षण केंद्र से पंजीकरण हेतु आवेदन
  • राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन पंजीकरण के लिए आवेदन
  • राजनयिकअधिकारी के मोटर वाहन को नया पंजीकरण चिन्ह सौंपने के लिए आवेदन
  • किराया खरीद करार अनुशंसा
  • किराया खरीद करार की समाप्ति
  • लोगों को मिलेगा लाभ

इनका कहना है
फेसलेस लर्निंग लाइसेंस के साथ ही लाइसेंस से जुड़ी अन्य सेवाएं पहले ही ऑनलाइन कर दी गई हैं। वाहन पोर्टल शुरू होने के बाद रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन हो रहे हैं। 14 सेवाओं को ऑनलाइन करने की तैयारी की जा रही है। सेवा शुरू होने के बाद 18 सुविधाओं का लाभ लोग घर बैठे लेना शुरू कर देंगे।
सपना जैन, डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर

Share:

Next Post

सुनी सुनाई : पंकजा मुंडे का सिफारिश पत्र फाइलों में दफन

Tue Aug 16 , 2022
पंकजा मुंडे का सिफारिश पत्र फाइलों में दफन पंकजा मुंडे भाजपा की बड़ी नेत्री ही नहीं, मप्र की सह प्रभारी भी हैं। लेकिन वे चाहकर भी मप्र में अपने एक चहेते डीएसपी को मनमाफिक पोस्टिंग नहीं दिला पा रही हैं। अब तो उनके सिफारिशी पत्र को गृह विभाग की फाइलों में दफन कर दिया गया […]