टेक्‍नोलॉजी

फेसबुक पर अब एक अकाउंट से बना पाएंगे 5 प्रोफाइल, जानें फीचर के बारे में सबकुछ

नई दिल्ली: फेसबुक (Facebook) अपने यूजर्स के लिए यूजर्स के लिए एक ही अकाउंट से कई प्रोफाइल (Multiple profiles from the same account) बनाने के विकल्प का परीक्षण कर रहा है. इस विकल्प के आने के बाद यूजर्स एक ही फेसबुक अकाउंट की मदद से कई प्रोफाइल्स को एक्सेस कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी.

ये जानकारी फेसबुक की तरफ से ही साझा की गई है जिसके बाद यूजर्स काफी एक्साइटेड हैं. इस फीचर के आने के बाद फेसबुक चलाने का एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाएगा, कुल मिलाकर इस फीचर को यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है और इसकी टेस्टिंग भी की जा रही है.


यूजर्स इस नए फीचर की मदद से एक कुल 5 प्रोफाइल बना पाएंगे और वो भी सिर्फ एक ही अकाउंट का इस्तेमाल करके, जबकि फेसबुक पहले अपने यूजर्स को एक से अधिक अकाउन्ट रखने की अनुमति नहीं देता था. यह सुविधा यूजर्स को विभिन्न विषयों या लोगों के समूहों के साथ जुड़ने के लिए अपने खाते के तहत अधिकतम पांच प्रोफाइल बनाने की अनुमति देती है.

इस फीचर को उतारने का एक बड़ा कारण ये भी है कंपनी मुनाफे को बढ़ाना चाहती है और अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर भी देना चाहती है. दरअसल थोड़े अंतराल के बाद यूजर्स ऐसा फीचर चाहते हैं जिससे उनका एक्सपीरियंस बेहतर हो सके साथ ही साथ वो ज्यादा से ज्यादा लोगों से कनेक्ट कर सकें, यही वजह है कि इस फीचर पर जोर-शोर से काम किया जा रहा है.

अगर आप भी फेसबुक पर काफी एक्टिव रहते हैं और नये और बेहतर फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको जल्द ही फेसबुक में ये नई खासियत देखने को मिलने वाली है. इस खासियत की बदौलत आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से इंटरैक्ट पर पाएंगे. जैसा कि हमनें आपको बताया कि ये फीचर अभी टेस्टिंग मोड में है ऐसे में इसे आने में अभी थोड़ा समय लग सकता है हालांकि ये समय ज्यादा लंबा नहीं होने वाला है.

Share:

Next Post

दिल्ली में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत, पीएम मोदी और केजरीवाल ने जताया दुख

Fri Jul 15 , 2022
नई दिल्ली । दिल्ली में (In Delhi) अलीपुर स्थित एक निर्माणाधीन गोदाम (An Under-Construction Warehouse) की दीवार गिरने से (Wall Collapsed) 5 लोगों की मौत हो गई (Five People Died) और 14 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है (14 Injured have been taken to Hospital) । पीएम मोदी और केजरीवाल (PM Modi and Kejriwal) ने […]