भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अब ड्राइविंग लाइसेंस का भी निकाल सकेंगे प्रिंट!

  • कार्ड की किल्लत के बीच नई व्यवस्था पर विचार कर रहा परिवहन विभाग
  • ओटीपी से हो सकेगा प्रिंट, मिलेगी मान्यता

भोपाल। यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो वाहन चालकों को आरटीओ कार्यालय से ड्राइविंग लाइसेंस के कार्ड प्रिंट की मारामारी से छुटकारा मिल जाएगा। दरअसल, आधार कार्ड की तरह ड्राइविंग लाइसेंस भी खुद वाहन चालक कही से भी प्रिंट करा सकेंगे। परिवहन विभाग के अफसर इस मामले में गुंजाइश ढूंढ रहे हैं। लंबे समय से प्रदेश के आरटीओ कार्यालयों में लाइसेंस कार्ड की किल्लत चल रही है। लाइसेंस बनवाने के बाद लोगों को महीनों तक कार्ड नहीं मिल पा रहे हैं। इस बीच कई आरटीओ ने विभाग के आला अधिकारियों को सुझाव दिया है कि जिस तरह आधार कार्ड ऑनलाइन बनने के बाद लोग कही से भी उसका प्रिंट निकलवाकर लेमिनेशन करा लेते हैं या फिर पीवीसी कार्ड बनवा लेते हैं, कुछ ऐसा ही ड्राइविंग लाइसेंस के मामले में किया जा सकता है।



वर्तमान में लाइसेंस के कार्ड पर चिप होती है, जिससे में डाटा होता है। ये चिप दूसरे देशों से आती है। पूर्व में ऐसे ही कार्ड रजिस्ट्रेशन के भी होते थे, लेकिन वाहन पोर्टल आने के बाद चिप की जगह क्यूआर कोड अंकित है। क्यूआर कोड वाले कार्ड ही लाइसेंस में भी होंगे। इसे पोर्टल से डाउनलोड करने की सुविधा होगी। हालांकि, यह व्यवस्था वर्तमान में भी है। डिजिलॉकर और एम परिवहन ऐप पर लाइसेंस अप्रूव होने पर कागज पर प्रिंट लिया जा सकता है। इसके लिए जरूरी डिटेल और आइडी पासवर्ड डालना होता है। हालांकि पुलिस चेकिंग में इसे मान्य किया जाना चाहिए, लेकिन अक्सर इसे माना नहीं जाता है। आरटीओ से जारी होने वाले कार्ड को ही माना जाता है, अब विभाग अप्रूव करने के बाद आधार की तर्ज पर मोबाइल पर ओटीपी भेजकर कही से भी प्रिंट करने का विकल्प ला सकता है। इसके बाद वाहन चालक अपने हिसाब से कार्ड बनवा सकेंगे।

नई व्यवस्था को लेकर विचार चल रहा
अधिकारियों का कहा है कि हर दिन सैकड़ों कार्ड प्रिंट होते हैं। परिवहन विभाग नई व्यवस्था को लेकर विचार कर रहा है। हालांकि इसको लेकर कागजी कार्रवाई नहीं हुई है। यह अच्छी व्यवस्था साबित हो सकती है। हालांकि, इसमें समय लग सकता है। रजिस्ट्रेशन के पीवीसी कार्ड की तरह पहले ड्राइविंग लाइसेंस किए जाएंगे, इसके बाद नई व्यवस्था को अमलीजामा पहनाया जा सकता है।

Share:

Next Post

सात साल बाद लौटी बीमारी, जानलेवा बनी कुकर खांसी

Tue Apr 4 , 2023
कुकर खांसी का टीका डेढ़ माह, ढाई माह और साढ़े तीन माह में लगता है भोपाल। ढाई महीने से दस साल तक के बच्चों के लिए कुकर खांसी जानलेवा बनी हुई है। इस बीमारी से पीडि़त 5 से 10 बच्चे हर दिन अस्पताल पहुंच रहे हैं। यह शिकायत बच्चों में सात साल बाद देखी गई […]