भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अब 3 गुना तक बढ़कर आयेगा आपका बिजली बिल

  • उपभोक्ताओं को लग सकता है बिजली बिल में झटका
  • कई बिलों में 35 से 40 दिन की रीडिंग

भोपाल। इस बार आने वाला बिजली का बिल उपभोक्ताओं को झटके पर झटके दे सकता है। दरअसल, इस बार बिजली कंपनी ने अपने सॉटवेयर में बदलाव किया है। इस सॉटवेयर में बदलाव के कारण बिजली कपनी इस बार रीडिंग के तुरंत बाद ही बिल भी उपभोक्ताओं के मोबाइल पर पहुंचाने वाली है। इसके लिए पूरे महीना होने का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन यह इंतजार काफी उपभोक्ताओं के लिए 35 दिन का भी हो सकता है और 40 दिन का भी। इससे उपभोक्ताओं को इस बार मिलने वाले बिल में काफी बड़ी राशि बिजली बिल के रूप में चुकानी पड़ सकती है।


रीडिंग लेते ही मिलेगा पेपरलेस इंस्टेंट बिल
बिजली कपनी के अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि अप्रैल माह से पेपर लेस यानी मोबाइल पर बिल की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसका पहला प्रयोग चंदनगांव ग्रामीण विद्युत वितरण केंद्र से किया गया है। शहरी वितरण केंद्र को इस बार पेपरलेस बिजली बिल के अंतर्गत शामिल करते हुए इंस्टेंट बिल योजना को भी शमिल किया जा रहा है। रीडिंग की तारीख को समायोजन करने के चलते 28 अप्रैल से पांच अप्रैल के बीच रीडिंग ली जाएगी। रीडिंग दर्ज करते ही सॉटवेयर सक्रिय हो जाएगा और एक घंटे से लेकर 12 घंटे के अंदर बिजली बिल उपभोक्ता के मोबाइल पर भेज देगा। यह हर माह ही करना होगा। अगले माह 26 मई के बाद से रीडिंग शुरू की जाएगी। बता दें कि मोबाइल पर बिजली बिल का मैसेज आते ही दस दिन के अंदर ही बिल भी जमा करना होगा।

तीन गुना बिजली बिल के लिए रहना होगा तैयार
दरअसल, मीटर वाचकों को रीडिंग के लिए बिजली कपनी ने अब तक सूची नहीं दी है। इसी वजह से मीटर वाचक अभी तक उपभोक्ताओं के घरों में पहुंचना शुरू नहीं कर पाए हैं। पिछले माह रीडिंग 22-23 मार्च से शुरू हो गई थी, जिससे इस माह कई उपभोक्ताओं के घरों में रीडिंग की तारीख 30 दिन से अधिक हो जाएगी। वहीं आठ अप्रैल से बढ़ी हुई दरों के कारण इस बार बढ़ी हुई दरों के साथ बिजली बिल पहुंचने वाला है। गर्मी तके कूलर, फ्रिज, एसी के इस्तेमाल से पहले ही मीटर काफी तेज चल रहे हैं। सामान्य से सामान्य घरों में ठंड की अपेक्षा रीडिंग दोगुना से अधिक तेज चल रही है, जो बिलों में इजाफा करने के लिए एक अन्य कारण बनेगी।

Share:

Next Post

मिशन 2023 के लिए बनेगी रणनीति... आज दिल्ली में हो रही मप्र भाजपा और संघ की समन्वय बैठक

Thu Apr 28 , 2022
भोपाल। अब भाजपा के साथ ही आरएसएस भी चुनावी मोड में आ गया है। मिशन 2023 की रणनीति बनाने के लिए आज दिल्ली में मप्र भाजपा और संघ की समन्वय बैठक हो रही है। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने यह बैठक बुलाई है। इस दौरान 2023 में होने वाले चुनाव को लेकर […]