भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

विवादों में घिरे ऊर्जा मंत्री बोले… पद का अहंकार हो गया था इसलिए गिरा

भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने ग्वालियर में एक कार्यक्रम में मंच से गिरने पर कहा कि मैं किसी को दोष नहीं दे सकता। मुझे खुद आत्म चिंतन करने की जरुरत है। राजनीतिक (Political) रूप से अहंकार नहीं आना चाहिए। पद तो पल भर में आता है और चला जाता है।
उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा है कि में सुरक्षित हूं। मुझे मैरे पैर फैक्चर नहीं हुए। यह भगवान की कृपा है। लेकिन मैं मंच से गिरा, इससे लगता है कि जनता की सेवा करने में कहीं ना कहीं कमी रह गई है। बता दें कि ग्वालियर के कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड ग्वालियर (National Horticulture Board Gwalior) का उद्घाटन होना था। मंच सजा था। 10 फीट चौड़े मंच पर करीब 25 लोग बैठे थे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar), प्रदेश सरकार के मंत्री भारत सिंह कुशवाह (Bharat Singh Kushwaha), सांसद विवेक शेजवलकर (Vivek Shejwalkar) भी मंच पर मौजूद थे। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Minister Pradyuman Singh Tomar) भी मंच पर थे। जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो ऊर्जा मंत्री अपने समर्थकों की ओर देखते हुए उतरने लगे। इसी समय उनका पैर एक गमले से टकराया और वो फिसलकर करीब 3 फीट ऊंचे मंच से गिर गए थे।

गृह मंत्री ने जाना हाल
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ऊर्जा मंत्री का हाल जानने के लिए उनके घर पहुंचे। दोनों मंत्रियों के बीच सामान्य चर्चा हुई। इस दौरान तोमर पूरी तरह से फिट दिखे। दरअसल खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ कैबिनेट में मुंहवाद होने के बाद से तोमर बैकपुट पर हैं।

Share:

Next Post

राजधानी में सरेराह खाकीधारी का गिरेबां पकड़ा, की झूमाझटकी और धमकाया भी

Sat Jul 3 , 2021
पुलिस ने पहले मामला दबाया, वीडियो वायरल हुआ तो 25 घंटे बाद दर्ज की एफआईआर भोपाल। राजधानी के अयोध्या नगर थाना इलाके में स्थित मिनाल रेसीडेंसी (Minal Residency) के गेट के सामने बने चिकन का किचन नाम के रेस्त्रां संचालक उसके बेटे तथा कर्मचारियों ने एक प्रधान आरक्षक के साथ जमकर झूमाझटकी की। खाकीधारी का […]