इंदौर न्यूज़ (Indore News)

24 घंटे पहले ही इंदौर में शुरू हो गया नम्बर 1 का जश्न

अग्निबाण की खबर का असर
राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों के साथ शिवराज ने भी ट्वीट करते हुए कहा

इंदौर।  आज 11 बजे दिल्ली (Delhi) के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 (Cleanliness Survey-2021)  के परिणामों की घोषणा के साथ अवॉर्ड वितरण समारोह (Award Distribution Ceremony) आयोजित किया जा रहा है, जिसमें इंदौर (Indore) लगातार पांचवीं बार स्वच्छता में नम्बर वन ( No. One)  घोषित किया जा रहा है। अग्निबाण ने कल ही इसका खुलासा कर दिया था, उसके बाद शहरभर में शुभकामना संदेशों का सिलसिला शुरू हो गया। जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक-धार्मिक संगठन से लेकर सोशल मीडिया पर अग्निबाण की खबर के साथ नम्बर वन की बधाई शुरू हो गई। वहीं निगम (Corporation)  के साथ-साथ अन्य संस्थाओं ने भी जश्न मनाना शुरू कर दिया। आज 10 स्थानों पर निगम ने एलईडी भी लगवाई है। मंत्री-सांसद सहित एक दर्जन अधिकारी अवार्ड समारोह के लिए दिल्ली कल रात ही पहुंच गए। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने भी शहरवासियों को शुभकामना संदेश के साथ एक ट्वीट जारी किया, जिसे मुख्यमंत्री ने री-ट्वीट करते हुए ऑल द बेस्ट इंदौर कहा। वहीं दुबई में रहने वाले इंदौरियों ने भी बधाई संदेश जारी किए हैं।

इंदौर के लिए यह वाकई गर्व की बात है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में वह लगातार पांच साल से नम्बर वन आ रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर वन का अवॉर्ड निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल को दिया जाएगा। सफाई मित्र का 12 करोड़ का पहली बार घोषित पुरस्कार भी इंदौर को मिला है। वहीं सेवन स्टार की बजाय फाइव स्टार का पुरस्कार भी इंदौर को मिल रहा है। विभागीय मंत्री, प्रमुख सचिव, सांसद सहित संभागायुक्त व निगम प्रशासक डॉ. पवन शर्मा (Dr. Pawan Kumar Sharma), कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) , निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल (Smt. Pratibha Pal) , अपर आयुक्त संदीप सोनी, महेश शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी अखिलेश उपाध्याय तो दिल्ली पहुंचे ही हैं, वहीं सफाई मित्र इंदिरा आदिवाल को भी निगमायुक्त ने पुरस्कार लेने दिल्ली बुलवाया। 50 साल की यह सफाईकर्मी रात 3 बजे उठकर ना सिर्फ सडक़ें साफ करती हैं, बल्कि उसके बाद आकर्षक रांगोली भी बनाती है। निगमायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने उनके काम की सराहना की और वह पहली सफाईकर्मी हैं जो अवॉर्ड समारोह में भी शामिल हो रही है। नारायण बाग क्षेत्र की गलियों को रोजाना साफ करने वाली इंदिरा आदिवाल ने अभी दीपावली पर भी शाम 7 बजे तक सफाई और उसके बाद रांगोली बनाने का काम किया। अग्निबाण ने 24 घंटे पहले ही इस खबर का खुलासा कर दिया कि स्वच्छता सर्वेक्षण का पहला पुरस्कार फिर से इंदौर को मिल रहा है। लगातार पांच बार इंदौर स्वच्छता में नम्बर वन रहा है। 11 बजे से अवॉर्ड समारोह शुरू होगा। मगर 24 घंटे पहले से ही इंदौर में इसका जश्न शुरू हो गया है। सभी राजनेताओं, संगठनों, श्रमिक, व्यापारिक और समाजसेवी संगठनों ने भी सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं देना शुरू की। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh)  ने भी शहरवासियों के नाम संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने जनप्रतिनिधियों, निगम की पूरी टीम और नागरिकों के अनुशासन की सराहना की और कहा कि पूरा शहर आश्वस्त है कि इंदौर पुन: पांचवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव हासिल करेगा। कलेक्टर के इस ट्वीट को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने री-ट्वीट करते हुए ऑल द बेस्ट इंदौर भी कहा। दिल्ली में अवॉर्ड समारोह के लिए कल रिहर्सल हुई, उसमें इंदौर की पूरी टीम शामिल हुई। दरअसल एक दिन पहले ही अधिकारियों को दिल्ली से सूचना मिल गई थी कि उन्हें अवॉर्ड समारोह के लिए आना है। लिहाजा अधिकारी अपनी तैयारी के साथ दिल्ली पहुंच गए। विदेशों में भी इंदौर की स्वच्छता का डंका बज रहा है। दुबई में रहने वाले इंदौरी चंद्रशेखर भाटिया व नीलेश जैन सहित अन्य ने आज जश्न मनाया।


मनीष-आशीष के बाद प्रतिभा ने भी मनवाया लोहा
इंदौर को स्वच्छता में नम्बर वन बनाने की शुरुआत कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh)  ने की, जब वे नगर निगम के आयुक्त थे। उनके कार्यकाल में ही शहर से कचरा पेटियां हटी और आवारा पशुओं के साथ शहर गंदगी से मुक्त हुआ और लगातार दो बार नम्बर वन का खिताब जीता। तत्कालीन महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ का भी पूरा सहयोग रहा। उसके बाद आयुक्त बने आशीष सिंह ने भी स्वच्छता के मामले में कोई ढिलाई नहीं दिखाई और वे भी रात-दिन भिड़े रहे, वहीं उनके नेतृत्व में भी इंदौर दो बार नम्बर वन बना रहा। उसके बाद पहली महिला आयुक्त के रूप में श्रीमती प्रतिभा पाल की पदस्थापना हुई और उन्होंने भी अपना लोहा मनवाया और आज पांचवीं बार इंदौर नम्बर वन पर कायम रहा।
10 स्थानों पर सीधे प्रसारण के लिए लगाई एलईडी स्क्रीन
11 बजे से स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के परिणाम घोषित होंगे। न्यूज चैनलों के अलावा सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म से भी इसका सीधा प्रसारण दिखवाया जा रहा है। विज्ञान भवन में आयोजित इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंड इंदौर निगम को अवॉर्ड देंगे। शहर में 10 स्थानों पर इस समारोह के सीधे प्रसारण को दिखवाने की व्यवस्था की गई है। 10-10 सफाईकर्मियों का सम्मान भी किया जाएगा। राजवाड़ा, रणजीत हनुमान, पलासिया चौराहा, निगम मुख्यालय, खजराना मंदिर, मूसाखेड़ी, कालानी नगर पर 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक चलने वाले इस समारोह का लाइव प्रसारण शहर के नागरिकों के लिए किया जा रहा है।
फिर से नंबर 1 आने की जानकारी मिलते ही शहर में फिर उत्साह का माहौल नजर आने लगा है। देर रात से लेकर अल सुबह तक सफाई अभियान ने तेजी पकड़ी, वहीं जगह-जगह शहर में रांगोली बनाकर खुशियां जताई जा रही है, वहीं कलेक्टर और निगमायुक्त को बधाई देने का तांता लगा हुआ है।

Share:

Next Post

सफाई में नंबर वन के बाद अब बैकलाइनों को संवारने का टारगेट

Sat Nov 20 , 2021
पहले दौर में तीस बैकलाइनें संवारी जा चुकी है, अब सौ को और संवारने के लिए जल्द जारी होंगे टेंडर इन्दौर। सफाई (Cleanliness) में नंबर वन (number one) आने के बाद अब नगर निगम (Municipal Corporation)  चार से पांच मुद्दों पर तेजी से काम शुरू करने वाला है। इनमें वेस्ट से बेस्ट से लेकर बैकलाइनों […]