खेल

40 साल के एंडरसन टेस्ट में नंबर-1, 87 साल बाद हुआ ऐसा, जडेजा टॉप-10 में आए

नई दिल्ली: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, उनकी गेंदबाजी और निखरती जा रही. एंडरसन को इसका फायदा भी मिला है. एंडरसन आईसीसी की ताजा जारी गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पैट कमिंस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. एंडरसन ने 40 साल 207 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है.
एंडरसन 1936 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज क्लेरी ग्रिमेट के बाद शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज हैं. एंडरसन ने पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 7 विकेट लिए थे और इंग्लैंड ने यह मैच 267 रन से जीता था. कमिंस को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वो तीसरे पायदान पर आ गए हैं.
भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन दूसरे स्थान पर हैं. अश्विन के अलावा भारत के रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी ताजा जारी आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. ये छठी बार है, जब जेम्स एंडरसन टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज बने हैं.
एंडरसन पहली बार 2016 में टेस्ट में बेस्ट बने थे. तब उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड और आर अश्विन को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया था. इसके बाद, 2018 में एंडरसन शीर्ष टेस्ट गेंदबाज रहे थे. वह टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में सिर्फ मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न से पीछे हैं.
वहीं, रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं. साथ ही वो गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हो गए हैं. जडेजा 9वें पायदान पर हैं. जसप्रीत बुमराह पांचवें स्थान पर बरकरार हैं. ऑलराउंडर की टेस्ट रैंकिंग में अक्षर पटेल को भी फायदा हुआ है.

Share:

Next Post

अखिलेश यादव को नहीं रास आया बजट, बोले- यूपी में सिर्फ 'इज ऑफ़ डूइंग क्राइम'

Wed Feb 22 , 2023
लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 6.90 लाख करोड़ के बजट से हर क्षेत्र को साधने की कोशिश की, लेकिन विपक्ष को उनका बजट रास नहीं आया. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि जिस राज्य में बिजली महंगी हो […]