खेल

विम्बलडन के नए बादशाह बने कार्लोस अल्कारेज, जोकोविच को हराकर जीता दूसरा ग्रैंड स्लैम

लंदन (London)। स्पेन (Spain) के कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcarez) ने विम्बलडन चैम्पियनशिप 2023 (Wimbledon Final 2023) में पुरुष सिंगल्स का खिताब (men’s singles title) जीत लिया है. रविवार (16 जुलाई) को लंदन में खेले गए फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-1 अल्कारेज ने दूसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovik) को 1-6, 7-6 (6), 6-1, 3-6, 6-4 से मात दी. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 4 घंटे और 42 मिनट तक चला।

19 साल के कार्लोस अल्कारेज के करियर का यदूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. इससे पहले अल्कारेज ने पिछले साल नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराकर यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था. दूसरी ओर नोवाक जोकोविच का 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. नोवाक यदि यह मैच जीतते तो वह पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा विम्बलडन खिताब जीतने के मामले में रोजर फेडरर की बराबरी कर लेते. फेडरर ने आठ बार विम्बलडन ट्रॉफी अपने नाम की थी।


मुकाबले का पहला सेट पूरी तरह जोकोविच के नाम रहा. उन्होंने स्पेनिश खिलाड़ी को सिर्फ एक गेम जीतने का मौका दिया. फिर अल्कारेज ने दूसरे सेट में जबरदस्त वापसी की और सेट को टाईब्रेकर तक ले जाने में सफल रहे. टाईब्रेकर में अल्कारेज ने नोवाक की गलतियों का फायदा उठाते हुए मैच में 1-1 की बराबरी कर ली. इसके बाद अल्कारेज ने तीसरे सेट को 6-1 से जीत लिया।

नोवाक भी कहां हार मानने वाले थे और उन्होंने चौथा सेट जीतकर मैच को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा कर दिया. फिर पांचवें एवं आखिरी सेट के तीसरे गेम में अल्कारेज ने जोकोविच की सर्विस तोड़ दी, जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ. मैच में नोवाक और अल्कारेज दोनों ने ही 5-5 मौकों पर एक दूसरे की सर्विस तोड़ी।

कार्लोस अल्कारेज ने सेमीफाइनल मैच में तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव को हराया था. अल्कारेज ने मेदवेदेव पर सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की थी. वहीं नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त इटली के यानिक सिनर को 6-3 6-4 7-6 से मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (पुरुष सिंगल्स)
1. नोवाक जोकोविच (सर्बिया)- 23 (ऑस्ट्रेलियन-10, फ्रेंच-3, विम्बलडन-7, यूएस-3)
2. राफेल नडाल (स्पेन)- 22 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-14, विम्बलडन-2, यूएस-4)
3. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विम्बलडन-8, यूएस-5)
4. पीट सैम्प्रास (अमेरिका)-14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विम्बलडन-7, यूएस-5)

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल (पुरुष सिंगल्स)
34- नोवाक जोकोविच
31- रोजर फेडरर
30- राफेल नडाल
19- इवान लेंडल
18- पीट सम्प्रास

महिला एकल में ये प्लेयर बनी थीं चैम्पियन
महिला एकल में चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा चैम्पियन बनी थीं. शनिवार (15 जुलाई) को खेले गए फाइनल मुकाबले में वोंड्रोसोवा ने ट्यूनीशिया की ओन्स जेब्युर को 6-4, 6-4 से मात दी थी. गैर वरीयता प्राप्त वोंड्रोसोवा के करियर का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब रहा. 24 साल की मार्केटा वोंड्रोसोवा ओपन एरा में विम्बलडन चैम्पियन बनने वाली पहली गैर वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी रहीं।

Share:

Next Post

फि‍र सुर्खियों में आयी उमा भारती, बोलीं- जीतने के लिए लड़ेंगे चुनाव, अभी से कैसे कह दें कि हार जाएंगे

Mon Jul 17 , 2023
सीहोर (Sehore) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की फायर ब्रांड बीजेपी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में आ जाती हैं। एकबार फिर उमा का एक ताजा बयान (Statement) सुर्खियों में है। उन्होंने शनिवार को संवाददाताओं के कई सवालों के जवाब दिए। जब उनसे पूछा गया कि भाजपा […]