बड़ी खबर

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 87.61 लाख के पार पहुंची

नयी दिल्ली । देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या (Number of corona infects ) 87.61 लाख से अधिक हो गई लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4.78 लाख रह गयी। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक देर रात तक संक्रमण के 32,886 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 87,61,510 हो गया है और मृतकों की संख्या 391 और बढ़कर 1,29,100 हो गयी है।

देश में नये मामलों की तुलना में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 37,775 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 81,51,677 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं। कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र सक्रिय मामलों की संख्या 84,627 रह गयी जो सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि केरल 77,391 सक्रिय मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। दिल्ली 43,116 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे, पश्चिम बंगाल 31,501 मामलों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि कर्नाटक अब 28,026 मामलों के साथ पांचवें स्थान पर है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी होने और इसकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में फिर से कमी दर्ज की गयी और इनकी संख्या घटकर अब 84,627 के करीब पहुंच गयी है। राज्य में अब तक कुल 17,36,329 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुये हैं और 16,05,064 स्वस्थ हुये हैं। राज्य में अब तक 45,682 लोगों की इस महामारी से मौत भी हुई है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2,016 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,57,928 हो गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 महामारी के कारण 17 लोगों की मौत हुई है जिससे अब तक इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 11,491 हो गई है।

राज्य में 3,443 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु अर्बन जिले में कोरोना के सर्वाधिक 1,030 मामले सामने आये हैं। इसके बाद तुमकुरु में 184, मांड्या में 69, दक्षिण कन्नड़ में 67, मैसुरु में 64, हासन में 60, बेलगावी में 52, बेंगलुरू रूरल में 50, चिक्कबल्लपुरा में 45 मामले दर्ज किये गये हैं।

बतादें कि कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 1.05 करोड़ से अधिक हो गयी है। भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी पीछे है। देश में नये मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।

Share:

Next Post

मप्र में कोरोना से और 11 मौतें, 1048 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,82,045 हुई

Sat Nov 14 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1048 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 82 हजार 045 और मृतकों की संख्या 3076 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित […]