देश मनोरंजन

शादी के बाद यश के साथ भाग गई थीं नुसरत जहां! लव स्टोरी का खोला राज

नई दिल्ली: बंगाली सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, एक बार फिर एक्ट्रेस के एक बयान सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात की और उनका साथ दिया यशदास गुप्ता (Yash Dasgupta) ने. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी प्रेम कहानी आगे बढ़ी.

नुसरत और यश की प्रेम कहानी
बंगाला सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) बीते काफी दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्टर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) संग अपने रिश्ते पर चुप्पी साधे रखने के बावजूद उन्होंने कभी अपने रिलेशनशिप को छुपाया नहीं.

वहीं, हाल ही में उन्होंने यश संग अपनी लवस्टोरी पर खुलकर बात की है. नुसरत और यश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अपने प्यार के इजहार करने के दौरान नुसरत काफी कैंडिड अंदाज में दिखाई दीं. नुसरत कहती दिखाई दीं कि ‘मैं तुम्हारे साथ भाग गई थी’.


फरार हो गई थीं
दरअसल, नुसरत जहां ने अपने रेडियो शो ‘इश्क विद नुसरत’ (Ishq with Nusrat) में यश दासगुप्ता को बतौर गेस्ट बुलाया था. नुसरत ने शो पर यश को ‘मेरी च्वाइस’ कहते हुए इंट्रोड्यूस किया. इस दौरान बातचीत के बीच यश ने नुसरत से पूछ लिया कि हमार रिश्ते की शुरुआत कैसे हुई? इस पर नुसरत ने जवाब देते हुए कहा कि ‘मैं तुम्हारे साथ भाग गई थी’. ये सुनकर यश चौंक गए और बोले- ‘तुम भाग गई थीं? तुम्हारा मतलब है कि हम हाथ पकड़कर सड़कों पर भागे?’… ये सुनते ही नुसरत ने कहा- ‘नहीं नहीं, मैं तुम्हारे साथ फरार हो गई, ये सही शब्द है’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ishq (@ishq.fm)

नुसरत का वीडियो
नुसरत का कहना था कि ‘इस ये एपिसोड का सब्जेक्ट यही है कि ‘मेरा प्यार, मेरी चॉइस, मैं तुम्हारे संग प्यार में पड़ी, ये मेरी चॉइस थी और बाकी सब इतिहास है’. हालांकि, नुसरत ने शादी पर सस्पेंस जारी रखा है. उन्होंने यश दासगुप्ता संग शादी को लेकर कोई बात नहीं की है लेकिन सोशल मीडिया पर वो इसकी हिंट दे चुकी हैं. उन्होंने एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था- ‘हस्बैंड और डैड’.

Share:

Next Post

कश्मीर मुठभेड़ में मारे गए 6 आतंकवादियों में से 2 पाकिस्तानी

Thu Dec 30 , 2021
श्रीनगर । कश्मीर (Kashmir) में दो अलग-अलग मुठभेड़ों (Gunfights) में दो पाकिस्तानी नागरिकों (Two Pakistanis) सहित छह आतंकवादी (6 terrorists) मारे गए (Killed) । अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने यह भी बताया कि सभी छह आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह से संबंधित हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से अधिक […]