विदेश

अमेरिकी केमिकल सोसायटी के शोध में खुलासा : नायलॉन बैग और कप हमारे शरीर में पहुंचा रहे प्लास्टिक

वाशिंगटन । अगर आप ओवन में खाना पकाने व गर्म रखने के लिए नायलॉन बैग (nylon bag) उपयोग करते हैं या प्लास्टिक (plastic) की परत वाले कप-गिलास से गर्म पेय पदार्थ ले रहे हैं, तो बहुत संभव है कि इनके साथ कुछ प्लास्टिक कण भी आपके शरीर में पहुंच रहे हैं। अमेरिकी केमिकल सोसाइटी (American Chemical Society) ने अपने ताजा अध्ययन में यह खुलासा किया है।

अध्ययनकर्ता क्रिस्टोफर जांगमेइस्टर की यह रिपोर्ट ‘एन्वायर्नमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी’ जर्नल में प्रकाशित की गई है। नायलॉन बैग या यह कप आज सामान्यत: उपयोग हो रहे हैं, लेकिन वे हमारे शरीर में प्लास्टिक के लाखों करोड़ की संख्या में प्लास्टिक के नैनो-पार्टिकल भी पहुंचा रहे हैं। क्रिस्टोफर के अनुसार इन्हें सामान्य सीमा के भीतर माना जा रहा है, लेकिन लंबे समय में इनके क्या खतरे हो सकते हैं, यह अभी सामने नहीं आया है।


खतरे : हर 7 कोशिकाओं पर 1 प्लास्टिक नैनो पार्टिकल
इन बैग व कप से पिया गया करीब आधा लीटर पानी हमारे शरीर की हर 7 कोशिकाओं के अनुपात में 1 प्लास्टिक नैनो पार्टिकल शरीर के भीतर पहुंचा सकता है। यह संख्या अमेरिकी खाद्य व औषधि प्रशासन के नियमों के अनुसार सुरक्षित हैं, हालांकि विशेषज्ञों के अनुसार लंबे अध्ययनों की भी जरूरत है।

पहले भी रक्त में मिल चुका है प्लास्टिक
पूर्व में हुए अध्ययन दावा करते हैं कि दूध की बोतलें, पॉलीथिन टेरेप्थलेट (पैट प्लास्टिक) से बने टी-बैग आदि प्लास्टिक के माइक्रोस्कोप से ही देखे जा सकने वाले कण छोड़ते हैं।
यूरोपीय वैज्ञानिकों ने 22 रक्तदाताओं के सैंपल विश्लेषण में पाया कि 17 के रक्त में पैट प्लास्टिक मौजूद है, जो पेय पदार्थों के पैकेट में उपयोग होता है।

क्या है यह प्लास्टिक
अध्ययनकर्ताओं के अनुसार यह फूडग्रेड प्लास्टिक खाने-पीने की कई चीजों के सीधे संपर्क में आता है। नायलॉन बैग भोजन की नमी बनाए रखते हैं, यह ओवन में भी उपयोग होता है। प्लास्टिक परत वाले कप पेय पदार्थों को लीक होने से बचाते हैं।

Share:

Next Post

कोरोना ने बढ़ते मामलों ने बढ़ाई सरकार की चिंता, PM मोदी 27 अप्रैल को करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

Mon Apr 25 , 2022
नई दिल्‍ली । देश में एक बार फिर कोरोना (corona) के मामलों में बढ़ोत्तरी दिखाई दे रही है. कोविड की बढ़ती स्थिति को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 27 अप्रैल को देश के मुख्यमंत्रियों (chief ministers) के साथ समीक्षा बैठक (Review meeting) करेंगे. इस बैठक में पीएम मोदी के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय […]