बड़ी खबर

दिल्ली में ऑड-ईवन 13 नवंबर से लागू नहीं होगा, केजरीवाल सरकार ने किया फैसला

नई दिल्ली: पर्यावरण मंत्री दिल्ली गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि 13 नवंबर से आड ईवन (Odd-even) लागू नहीं होगा. फिलहाल इसको स्थगित किया गया है. अगर स्थिति फिर से गम्भीर होती है तो इस पर विचार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 8-10 दिन से हवा की गति में दो ठहराव था.


इसकी वजह से प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पंहुच गया था. रात से जो बारिश हो रही है उसके बाद जो एक्यूआई 450 था वो आज 300 हो गया है और अभी और कम होने की उम्मीद है. अगर स्थिति फिर से गम्भीर होती है तो इस पर (ऑड ईवन) आगे विचार किया जायेगा. दिवाली के बाद सरकार प्रदूषण की समीक्षा बैठक करेगी और उसके बाद फ़ैसला लिया जाएगा.

Share:

Next Post

सिंगापुर में दिवाली पर लगा पोस्टर, भारतीयों से सफाई को कहा गया; बवाल बढ़ा तो उतारने जा रही सरकार

Fri Nov 10 , 2023
नई दिल्ली: भारत के साथ-साथ दुनिया भर में दिवाली की धूम देखने को मिल रही है. सिंगापुर में भी जश्न की तैयारी देखने को मिल रही है. इसी बीच यहां लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, हम जिस पोस्टर का जिक्र कर रहे हैं उसपर दिवाली के बाद बड़ी मात्रा में […]