img-fluid

बिहार विधान परिषद के कमरे में घुसकर किसने चुराया डाटा, सचिव समेत 9 पर मामला दर्ज

June 10, 2025

नई दिल्‍ली । बिहार (bihar)विधान परिषद की गोपनीय(Offenses) (नीति विषयक) शाखा के कंप्यूटर से महत्वपूर्ण डाटा की चोरी कर उसे मिटाने के मामले में आर्थिक (Economic)अपराध इकाई (ईओयू) ने सोमवार(Monday) को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस मामले में शाखा के अवर सचिव सहित कुल नौ लोगों को आरोपित बनाया है। बीएनएस एवं आईटी एक्ट की धारा में आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।


यह प्राथमिकी विधान परिषद के उप सचिव संजय कुमार के आवेदन के आधार पर दर्ज की गयी है। ईओयू ने डीएसपी स्तर के एक पदाधिकारी को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। इस मामले में विधान परिषद ने छह जून को ईओयू के एडीजी को पत्र लिख कंप्यूटर शाखा से डाटा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

गलत मंशा से डाटा चोरी की गई

विधान परिषद के पत्र में लिखा गया है कि छह जून की दोपहर प्रतिवेदक रवि शेखर ने विधान परिषद के विस्तारित भवन की गोपनीय शाखा (कमरा संख्या 24) के कंप्यूटर को खोला। खोलने पर पता चला कि कंप्यूटर के सारे महत्वपूर्ण और गोपनीय डाटा को चोरी कर मिटा दिया गया है। यह कार्य किसी व्यक्ति के द्वारा अनाधिकृत, अवैध रूप से कमरे में घुसकर कंप्यूटर को एक्सेस कर बेईमानी एवं गलत मंशा से किया गया है। हालांकि, विधान परिषद ने गायब हुए डाटा का विषय नहीं बताया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक इसे बहाली प्रक्रिया से जोड़ कर देखा जा रहा है।

Share:

  • भारत को मिलने वाला है ऐसा हथियार, हवा में आएगी पाकिस्तान और चीन की शामत

    Tue Jun 10 , 2025
    डेस्क: भारत (India) अब आसमान से निगरानी करने की ताकत को और मज़बूत करने जा रहा है. खबर है कि भारतीय वायुसेना (Air Force) को जल्द ही I-STAR (Intelligence, Surveillance, Target Acquisition and Reconnaissance) नाम के एडवांस्ड जासूसी विमान (Spy Plane) मिलेंगे. ये विमान दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखेंगे और जरूरत पड़ने पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved