देश व्‍यापार

तेल का खेल : राजस्थान के लोग पंजाब से ले जा रहे पेट्रोल-डीजल

नई दिल्‍ली। देश में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की बढ़ती कीमतों के साथ ही राजस्थान के लोग अब तेल खरीदने पड़ोसी राज्य पंजाब में जाने लगे हैं। पंजाब में पेट्रोल और डीजल (petrol-diesel) के रेट कम होने के बाद राजस्थान के किसान सीमा पर पंजाब के पंपों पर पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) भरवाने उमड़ पड़े हैं। इस समय पंजाब में राजस्थान के मुकाबले डीजल सस्ता है।



बता दें कि राजस्थान में शुक्रवार को पेट्रोल 122.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 105.31 रुपये प्रति लीटर रेट पर बेचा जा रहा है। किसान ड्रमों भरकर डीजल पंजाब से ले जा रहे हैं। इस कारण पंजाब से सटे राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से लगते गांव गुमजाल में वाहनों की कतारें लग रही हैं। फ्यूल की तस्करी पर कन्ट्रोल करने की जरूरत है। राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में फ्यूल की कीमतें बराबर रखी जानी चाहिए।’ वहीं पंजाब की सीमा में पेट्रोल खरीदने पहुंचे राजस्थान के लोगों का कहना है कि दोनों राज्यों में फ्यूल की कीमत में 5-10 रुपये प्रति लीटर का अंतर है।

Share:

Next Post

3 हजार करोड़ के 200 इंदौरी प्रोजेक्ट रेरा ने अटकाए

Sat Apr 16 , 2022
निर्माण सामग्री महंगी होने से लागत भी बढ़ी, बावजूद इसके अब भूखंडों के साथ निर्मित सम्पत्तियों की इस साल तेजी से बढ़ेगी मांग इंदौर। रियल इस्टेट कारोबार (real estate business) में फिलहाल तेजी है। और शासन को इंदौर से ही साढ़े 1800 करोड़ रुपए से अधिक की स्टाम्प ड्यूटी (stamp duty) हासिल हुई है। बावजूद […]