व्‍यापार

कटौती के बाद लगातार चौथे दिन स्थिर तेल के दाम, मई से जुलाई के बीच 11.52 रुपये महंगा हो चुका पेट्रोल

 

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 28 अगस्त के लिए पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम जारी कर दिए हैं. इंडियन ऑयल (IOCL) के मुताबिक, पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) दोनों ही ईंधन की कीमत (Fuel Price) में लगातार चौथे दिन कोई फेरबदल नहीं किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल का रेट 107.52 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 96.48 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.

बड़े शहरों में आज (28 August 2021) पेट्रोल-डीजल का रेट

शहर पेट्रोल   डीजल
दिल्ली 101.49 88.92
मुंबई 107.52 96.48
कोलकाता 101.82 91.98
चेन्नई 99.20 93.52
बेंगलुरु 104.98 94.34
भोपाल 109.91 97.72
चंडीगढ़ 97.66 88.62
रांची 96.47 93.86
लखनऊ 98.56 89.29
पटना 103.99 94.75

मंगलवार यानी 24 अगस्त को आई थी मामूली गिरावट
इससे पहले तेल की कीमतों  (Fuel Price) में 24 अगस्त को मामूली गिरावट आई थी. पेट्रोल के रेट में जहां 15 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई थी. वहीं, डीजल भी 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया गया था.


मई से जुलाई के बीच 11.52 रुपये महंगा हो चुका पेट्रोल 
पेट्रोल और डीजल की कीमतें 4 मई से 17 जुलाई तक खूब बढ़ी हैं. इस दौरान 42 दिनों में ही पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. हालांकि, 18 जुलाई से एक महीने तक पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन के दाम स्थिर रहे. जबकि इसके बाद से दामों में मामूली गिरावट आई है.

SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम 
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

हर रोज अपडेट होती है  पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

Share:

Next Post

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद जम्मू-कश्मीर में भी आतंकवाद के मोर्चे पर बढ़ा खतरा

Sat Aug 28 , 2021
  नई दिल्ली। अफगानिस्तान (afganistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भी आतंकवाद (terrorism) के मोर्चे पर खतरा बढ़ा है। पता चला है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के 38 दहशतगर्दों ने तालिबानी आतंकियों से प्रशिक्षण लिया है। अत्याधुनिक हथियार चलाने के साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी में प्रशिक्षित ये […]