देश

अखिलेश के बयान पर बोले उमर अब्दुल्ला, वैक्सीन किसी पार्टी की नहीं, खुशी से लगवाऊंगा


श्रीनगर । जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कोरोना वैक्सीन को मानवता से जुड़ा बताया। उन्होंने कहा है कि जब उनकी बारी आएगी तो वह खुशी-खुशी वैक्सीन लगवाएंगे। उन्होंने वैक्सीन को किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ मानने से साफ इनकार किया। बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को बीजेपी का टीका करार दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि मैं वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा।

उमर बोले- मैं खुशी से लगवाऊंगा टीका
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के ‘भाजपा का टीका’ वाले बयान के कुछ घंटे बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कोविड-19 टीके का संबंध किसी राजनीतिक दल से नहीं बल्कि मानवता से है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा कि मैं किसी और के बारे में तो नहीं कह सकता, लेकिन जब मेरी बारी आएगी तो मैं खुशी-खुशी टीका लगवाउंगा।

टीका किसी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष अब्दुल्ला ने कहा कि जितने ज्यादा लोग टीका लगवाएंगे, देश और अर्थव्यवस्था के लिये उतना ही बेहतर होगा। उन्होंने ट्वीट किया कि कोई भी टीका किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखता। उनका संबंध मानवता से है। संवेदनशील लोगों को जितना जल्दी टीका लगाया जाए, उतना बेहतर होगा।

खिलेश के एमएलसी का भी विवादित बयान
वहीं अखिलेश यादव ने लखनऊ में पत्रकारों से कहा, ”भाजपा जो टीका लगवाएगी, मैं उस पर कैसे भरोसा करूं? मैं भाजपा का टीका नहीं लगवा सकता।” अखिलेश के बयान के बाद एसपी एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने शनिवार को कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा लाई जा रही वैक्सीन से कुछ भी हो सकता है। यह भी हो सकता है कि वैक्सीन आपको नपुंसक बना दे।

Share:

Next Post

VIDEO: Shah Rukh Khan ने किया कमबैक को लेकर बड़ा ऐलान

Sun Jan 3 , 2021
नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बीते लंबे समय से बड़े परदे से दूरी बनाई हुई हैं।  आखिरी बार वह साल 2018 में फिल्म ‘जीरो’ (Zero ) में नजर आए थे। वह फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई, जिसके बाद किंग खान ने एक्टिंग ब्रेक लिया हुआ है। अब शाहरुख ने अपने […]