• img-fluid

    Omicron: केरल में संक्रमण के 45 नए मामले दर्ज, कोरोना से 12 लोगों की मौत

  • January 02, 2022

    तिरुवनंतपुरम। केरल (Kerala) में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants of Corona) के मामलों में तेजी देखी जा रही है। राज्य में रविवार को ओमिक्रॉन (omicron) के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए। राज्य में कोरोना वायरस (corona virus) के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) के 45 नए मामले सामने आने के साथ, यह संख्या 152 हो गई है। इससे पहले, नए साल की पूर्व संध्या पर, केरल (Kerala)  में 44 नए मामले आए थे। स्वास्थ्य मंत्री (health minister) वीना जॉर्ज ने कहा कि नए संक्रमित (infected) पाए गए लोगों में चार लोग ऐसे थे जो ओमिक्रॉन पॉजिटिव (Omicron Positive) के संपर्क में आए थे, जिनमें तीन अलाप्पुझा जिले में और एक त्रिशूर में था।जिलेवार ताजा मामले इस प्रकार हैं- एर्नाकुलम (16), तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) (9), त्रिशूर (6), पठानमथिट्टा (5), अलाप्पुझा और कोझीकोड (3-3), मलप्पुरम (2) और वायनाड (1)। नए मामलों में, नौ व्यक्ति उच्च जोखिम वाले देशों से आए थे, जबकि 32 अन्य कम जोखिम वाले देशों से आए थे।


    केरल सरकार (Kerala government) ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि केरल में आज कोरोना वायरस के 2,802 नए मामले सामने आए और 12 मौतें दर्ज की गईं। इसके अलावा 2,606 लोग ठीक भी हुए। केरल में अभी भी 19,180 पर सक्रिय मामले हैं। वहीं राज्य में मृतकों की संख्या 48,113 पहुंच गई है। केरल सरकार ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि केंद्र सरकार (central government) के नए दिशानिर्देशों के अनुसार मृत्यु संख्या में 66 मौतों को जोड़ा गया है।

    Share:

    उत्तराखंड में 24 घंटे में 259 कोरोना पॉजिटिव मिलने, लगेगा लॉकडाउन

    Sun Jan 2 , 2022
    देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना मरीजों (corona patients)  की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी शुरू हो गई है। रविवार को राज्य (State)  में 259 नए मरीज (patient) मिले जिससे स्वास्थ्य विभाग (health Department) में हडकंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) के बुलेटिन के अनुसार रविवार को सबसे अधिक 91 नए मरीज नैनीताल जिले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved