जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP में ओमिक्रॉन का खतरा! साउथ अफ्रीकी से आई महिला लापता

जबलपुर। देश भर के साथ साथ अब मध्य प्रदेश में भी कोरोना (coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का डर बढ़ गया है। यह डर अफ्रीकी देश बोत्सवाना से जबलपुर आई एक महिला खुमो ओरीमेट सेलिन के कारण है। वह 18 नवंबर को आई थी। उसकी वजह से जबलपुर (Jabalpur) से लेकर दिल्ली (Delhi) तक दहशत का माहोल है। यह महिला दिल्ली से एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट से जबलपुर आई थी, लेकिन अब यह महिला लापता है। अधिकारी उसकी तलाश कर रहे हैं। साथ ही महिला को तलाश करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।


जानकारी के मुताबिक, रविवार को प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर थे। सभी कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर योजना पर चर्चा कर रहे थे। इस बीच जब उन्हें खबर लगी कि खुमो 18 नवंबर को ही बोत्सवाना से जबलपुर आई है तो दहशत फैल गई। स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में उसकी तलाश शुरू कर दी। सारे गेस्ट हाउस और होटल छान मारे, लेकिन महिला का अभी तक कुछ पता नहीं चला है।

महिला को ढूँढने के लिए एयर इंडिया सोमवार को उसके साथ यात्रा कर रहे यात्रियों की डिटेल साझा कर सकता है। ये जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सभी यात्रियों से संपर्क कर उनके सैंपल लेगा। खुमो ओरीमेट सेलिन का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी भेजा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को इस बारे में अलर्ट जारी किया और लोगों से महिला की जानकारी देने के लिए मदद मांगी।

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना की एंट्री जबलपुर से हुई थी। यहां साल 2020 में 20 मार्च से इसके संक्रमित मरीज सामने आने लगे थे। स्विटजरलैंड से लौटा युवक उपनिषद शर्मा, बिजनेस मैन मुकेश अग्रवाल, उनकी पत्नी, उनका एक स्टाफ प्रभुदयाल संक्रमित मिले थे। वहीं, ब्लैक फंगस का भी पहला केस भी यहीं मिला था। अब ओमिक्रॉन वैरिएंट की एंट्री की आशंका भी जबलपुर से ही है।

Share:

Next Post

ये है दुनिया का सबसे ‘जहरीला गार्डन’, जहां सांस लेने से हो जाती है मौत!

Mon Nov 29 , 2021
यूके। यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के नॉथंबरलैंड (Northumberland) में स्थित इस बगीचे का नाम ‘अलन्विक पॉइजन गार्डन ‘ (The Alnwick Poison Garden) है। आश्चर्य की बात यह है कि यह गार्डन इंग्लैंड के सबसे सुंदर आकर्षणों में एक(The Gardens One of England’s Most Beautiful Attractions) है. यहां के मैनीक्योर (manicure) किए गए टॉपियर, रंग-बिरंगे पौधे, […]