इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रिमांड पर छोटी बहूरानी बोली- मेरे पास 400 ग्राम सोना, बड़ी के पास 1100 से ज्यादा क्यों?

इंदौर। गुमाश्ता नगर (Gumashta Nagar) में कैलाश अग्रवाल (Kailash Aggarwal) के यहां हुई चोरी के मामले की मास्टरमाइंड (Mastermind) निकली उनकी बहू माधुरी (Madhuri), बहू का भाई वैभव और नौकर अरबाज पुलिस रिमांड (Police Remand) पर चल रहे हैं। माधुरी (Madhuri) ने पूछताछ के दौरान बताया कि जब से उसे पता चला कि जेठ ने साकेत नगर (Saket Nagar) में एक करोड़ का बंगला लिया, तब से उसके मन में ईष्र्या ने घर किया था। ज्वेलरी भी जेठानी के पास मुझसे दोगुना थी।
इस मामले की जैसे ही जांच शुरू की गई तो घर में विवाद (Controversy) होते देख पुलिस को घर के ही किसी व्यक्ति पर शक हुआ। पुलिस ने सभी के मोबाइलों (Mobiles) की डिटेल (Detail) निकाली तो माधुरी (Madhuri) और वैभव के बीच बार-बार बातचीत होना सामने आया। शक की सूई दोनों पर थी। पुलिस ने दोनों के कई बार बयान लिए, लेकिन दोनों को विश्वास दिलाया कि पुलिस उन पर शक नहीं कर रही है। दोनों बिंदास थाने आते थे। पुलिस पूछताछ करने घर भी जाती तो आगे रहकर सवालों के जवाब देते थे। इसके बाद शक पुख्ता हुआ तो पहले माधुरी (Madhuri) से ही पूछताछ की। इसमें वह टूट गई। माधुरी (Madhuri) ने पूछताछ में बताया कि जेठ की दो शादियां हुईं। वह दूसरी पत्नी के साथ रहता है। जेठानी के पास 1100 ग्राम ज्वेलरी और मेरे पास मात्र 400 ग्राम थी। ससुराल वाले भी बड़े बेटे और बहू का ज्यादा सम्मान करते थे। यह बात मुझे अच्छी नहीं लग रही थी। भाई को मेरे ससुराल वालों को नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार कर लिया। पुलिस चोरी के मामले में माधुरी (Madhuri) के माता-पिता की भूमिका की भी जांच कर रही है।


लव मैरिज कर बनी थी परिवार की छोटी बहू…
बताया जा रहा है कि कैलाश अग्रवाल (Kailash Aggarwal) के दो बेटों मेें राहुल छोटा है। माधुरी (Madhuri) की राहुल से शादी हुई है। वह राहुल की चाची के रिश्ते में भी लगती है, जिसके चलते उसका राहुल के घर आना-जाना लगा रहता था। दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हुआ। बाद में दोनों ने शादी कर ली।

Share:

Next Post

देहात के थानों में उपयोगी साबित हो रही है ई-एफआईआर

Sun Oct 17 , 2021
वाहन चोरी के दो मामलों में दर्ज हुई थी शिकायतें, 24 घंटे में ढूंढ़ निकाले आरोपी इंदौर। लोगों की सुविधा (Facilities) के लिए पुलिस (Police) ने एक माह पहले प्रदेश में ई-एफआईआर (E-FIR) शुरू की है। अब देहात क्षेत्र में भी ई-एफआईआर (E-FIR) दर्ज हो रही है। दो दिन में दो गाड़ी चोरी (Vehcle Theft) […]