देश

देश में 100 करोड़ पहुंचने वाली है कोरोनारोधी टीके

नई दिल्ली । कोरोना वायरस (Coronavirus) से जारी जंग के बीच सबसे बड़े हथियार के रूप में देखी जाने वाली कोरोना वैक्‍सीन (Corona Vaccine) भारत (India) में नया इतिहास रचने जा रही है!
बता दें कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब 97.62 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्‍सीन दी जा चुकी है! लाख कोरोनारोधी टीके लगाए जा चुके हैं। इस अभियान में पिछले 24 घंटों में 30 लाख से ज्यादा टीके लगाए गये।
अगले पांच से छह दिन में देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लेने वालों की संख्या 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार शाम तक देश में 97.62 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्‍सीन दी जा चुकी है। शनिवार को 38 लाख डोज दी गई।



केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों को अब तक 100 करोड़ टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी 10 करोड़, 53 लाख टीके की खुराक मौजूद हैं।
विदित हो कि विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ सफल टीकाकरण कार्यक्रम के लिए भारत को बधाई दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ मुलाकात में उन्होंने टीका उत्पादन एवं वितरण में भारत की अंतरराष्ट्रीय भूमिका के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। सीतारमण के साथ यहां बैठक के दौरान यहां मालपास ने वाशिंगटन स्थित अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान की अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम और बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी सहित विश्व बैंक समूह की सभी संस्थाओं में भारत के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई। विश्व बैंक ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर भारत के प्रयासों पर भी चर्चा की।

Share:

Next Post

रिमांड पर छोटी बहूरानी बोली- मेरे पास 400 ग्राम सोना, बड़ी के पास 1100 से ज्यादा क्यों?

Sun Oct 17 , 2021
इंदौर। गुमाश्ता नगर (Gumashta Nagar) में कैलाश अग्रवाल (Kailash Aggarwal) के यहां हुई चोरी के मामले की मास्टरमाइंड (Mastermind) निकली उनकी बहू माधुरी (Madhuri), बहू का भाई वैभव और नौकर अरबाज पुलिस रिमांड (Police Remand) पर चल रहे हैं। माधुरी (Madhuri) ने पूछताछ के दौरान बताया कि जब से उसे पता चला कि जेठ ने […]