इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शेखावत के कांग्रेस में जाने पर सत्तन गुरू बोले-दोनों पक्षों को पहले सोचना था

युवाओं को बागडोर सौंपने के फैसले को सराहा, टिकट नहीं दिया तो वह कांग्रेस में कूद गया

इंदौर। भंवरसिंह शेखावत (Bhanwar Singh Shekhawat) जैसे नेता के कांग्रेस में जाने के मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण सत्तन (Senior BJP leader Satyanarayan Sattan) ने कहा कि दोनों पक्षों यानि भाजपा (BJP) और शेखावत दोनों को पहले सोचना था। उन्होंने युवा मोर्चा के समय से पार्टी में काम किया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की बागडोर युवाओं को सौंपी जा रही है, जो सराहनीय हैं।


अब उन्हें टिकट नहीं दिया तो वह कांग्रेस में कूद गया। अपनी मुखरता के लिए जाने जाने वाले सत्यनारायण सत्तन भी भाजपा को लेकर दिए जाने वाले बयानों से सुर्खियों में आ जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की तारीफ की और कहा कि उन्होंने जब युवाओं के हाथों में पार्टी की बागडोर देने का फैसला प्रधानमंत्री का है और उन्होंने युवाओं को जवाबदारी सौंपी है तो अच्छा ही किया है। अगर पुराने लोगों को तवज्जो नहीं मिल रही है तो ये पार्टी के अंदर का सवाल था, जिसे पार्टी में सुलझाना था। उन्होंने यह भी कहा कि आजकल तो फैशन हो गया है कि टिकट नहीं मिले तो कूद जाओ।

दो महीने पहले मेरे पास भी आया था 4 नंबर से टिकट का ऑफर

आज सत्तन गुरु का एक टीवी चैनल को दिया इंटरव्यू वायरल हो गया, जिसमें वे कांग्रेस द्वारा अपने ऊपर डाले गए डोरे के बारे में कह रहे हैं। इस बारे में जब गुरु से पूछा गया तो उनका कहना था कि ये वीडियो अभी का नहीं है, बल्कि 2 महीने पुराना है। वीडियो में वे कहते दिख रहे हैं कि मेरे पास कमलनाथ का एक रोकड़े नाम का आदमी आया था और उसने कहा था कि आप कांग्रेस में आ जाओ, हम आपको विधानसभा क्षेत्र क्रमांक चार नंबर से उम्मीदवार बनाकर लड़ाना चाहते हैं। मैंने कहा था कि विचार करूंगा कि क्या करना चाहिए? हालांकि उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि आपने जो दु:साहस किया, उसका मैं सम्मान करता हूं। मैं 1952 से उस पार्टी में हंू। तमाम घातक परिस्थिति देख चुका हूं। जो स्वार्थजनित राजनीति करते हैं, वे ही आवागमन की प्रक्रिया करते हैं। जिनके स्वार्थ की सिद्धि नहीं होती, वे ही ऐसा करते हैं। उन्होंने वीडियो में भाजपा पर भी कटाक्ष किया था, जिसमें फिर से कांग्रेस से आए लोगों के सहयोग से सरकार बनी थी।

Share:

Next Post

कांग्रेस की पैनल तैयार, अब दिल्ली से होगी घोषणा

Sun Sep 3 , 2023
इंदौर में कई सीटों पर सिंगल नाम, एक भी वर्तमान विधायक का टिकट नहीं कटेगा इन्दौर। कल भोपाल (Bhopal) में हुई कांग्रेस की स्क्रीनिंग समिति की बैठक में कई सीटों पर नाम तय कर दिए गए हैं, जहां से केवल सिंगल ही नाम थे। हालांकि पूरी कसरत भोपाल में कर ली गई है, लेकिन औपचारिक […]