व्‍यापार

चौथे दिन भी शेयर बाजार में तेजी का रुख, 50 हजार पार कर नीचे गिरा सेंसेक्स

 

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में सप्ताह का तीसरा कारोबारी दिन भी बढ़त वाला साबित हुआ। अप्रैल (April) सीरीज की एक्सपायरी वाला दिन होने के कारण बाजार में पूरे दिन के कारोबार के दौरान लगातार उतार चढ़ाव होता रहा। लेकिन अंत में शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद होने में कामयाब रहा। बीएसई (BSE) के सेंसेक्स ने 32.10 अंक की मामूली बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया, तो निफ्टी (Nifty) भी 30.35 की मामली छलांग के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार की शुरुआत बाजार के उछलने के साथ शुरू हुई। बीएसई के सेंसेक्स ने 360.02 अंकों की जोरदार तेजी दिखाते हुए 50 हजार की मनोवैज्ञानिक बाधा पारकर 50093.86 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। लेकिन शुरुआती कारोबार में ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये बढ़त बरकरार नहीं रह सकी।

बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 11 बजे के आसपास 197.86 अंक गिरकर दिन के निचले स्तर 49535.98 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि उसके बाद शेयर बाजार में खरीद का माहौल बना और एक बार फिर सेंसेक्स ने छलांग लगाना शुरू कर दिया। लेकिन जितनी खरीदारी हुई, उतनी ही बिकवाली भी हुई, जिसके कारण सेंसेक्स अंत में 32.10 अंकों की मामूली तेजी के साथ 50 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे गिरकर 49765.94 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी 114.45 अंकों की जोरदार छलांग के साथ 14979 के स्तर से आज का कारोबार शुरू किया। निफ्टी ने थोड़ी ही देर में 15 हजार की मनोवैज्ञानिक बाधा पार कर ली और 179.80 अंकों की छलांग लगा कर 15044.35 के दिन के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में निफ्टी भी 11 बजे के आसपास दिन के निचले स्तर 14814 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि बाद में लगातार हुई खरीद और बिक्री के बल पर निफ्टी ने 30.35 अंकों की तेजी दिखाते हुए 14894.90 के स्तर पर अपना आज का कारोबार बंद किया।

आज बीएसई के ए ग्रुप के 32 शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर गए। इन शेयरों में बजाज फिनसर्व, बजाज इलेक्ट्रिक, चोलामंडलम फाइनेंस, हिंडाल्को, जेएसडब्लू स्टील, केपीआईटी टेक, लॉरेंस लैब्स, मास्टेक, मोरपेन लैब्स, एनएमडीसी, पॉलिकैब, सेल, टाटा इलेक्सी, टाटा स्टील, टिनप्लेट, वेदांता जैसी कंपनियां शामिल हैं।

Share:

Next Post

Piaggio ने भारत में पेश किया Aprilia SXR 125 स्‍कूटर, जानें क्‍या होगा खास

Thu Apr 29 , 2021
वाहन निर्माता कंपनी Piaggio ने आज भारत में नया Aprilia SXR 125 मैक्सी स्कूटर लॉन्च कर दिया है। SXR 125 की भारतीय बाजार में कीमत 1.15 लाख रुपये एक्सशोरूम, पुणे के प्राइस टैग के साथ पेश किया गया है। इस स्कूटर को कंपनी ने कीमत सहित वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है। जिसे आप 5,000 […]