देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

महाकाल प्रोजेक्ट के लोकार्पण पर प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में की जाए साज-सज्जा : शिवराज

– मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के उज्जैन आगमन की तैयारियों की समीक्षा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आगामी 11 अक्टूबर को उज्जैन प्रवास पर रहेंगे और यहां महाकाल मंदिर विस्तार परियोजना (Mahakal Temple Expansion Project) के लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की सभी जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए। महाकाल प्रोजेक्ट के लोकार्पण अवसर पर उज्जैन सहित प्रदेश के सभी जिलों में प्रमुख मंदिरों की साज-सज्जा की जाए। उन्होंने कलेक्टर उज्जैन एवं अन्य अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री चौहान ने शनिवार शाम को अपने निवास में हुई बैठक में प्रधानमंत्री की यात्रा के संबंध में की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर उनके द्वारा किए जाने वाले विभिन्न स्थानों के अवलोकन के लिए निर्धारित स्थलों पर जरूरी प्रबंध किए जाएं। आमजन को आमंत्रित करने से लेकर कार्यक्रम में हिस्सेदारी के हर पहलू की तैयारी की जाए।


बैठक में बताया गया कि लोकार्पण कार्यक्रम के प्रदेशभर में प्रसारण के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। धार्मिक अनुष्ठान करवाने वाले जनजातीय समाज के तड़वी, पटेल, पुजारा और अन्य पुजारी भी लोकार्पण कार्यक्रम से जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने इन्हें आमंत्रित करने के संबंध में निर्देश दिए। छह दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत भगवान महाकाल की सवारी के साथ हो जाएगी। दिनांक 6 से 11 अक्टूबर तक निरंतर चलने वाली गतिविधियों की रूपरेखा निर्धारित की गई है।

मुख्यमंत्री चौहान ने उज्जैन नगर में स्थित 84 महादेव मंदिर की साज-सज्जा, उज्जैन में लोकार्पण कार्यक्रम में विभिन्न समुदायों के प्रमुख प्रतिनिधियों को बुलाने, संतों को आमंत्रित करने, कार्यक्रम से भजन मंडलियों और अखाड़ों को जोड़ने, आमजन को पीले चावल प्रदान कर आमंत्रित करने, प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के पहले संत सम्मान कार्यक्रम के आयोजन और प्रदेश में विभिन्न नवरात्रि मंडल के माध्यम से महाकाल प्रोजेक्ट के लोकार्पण की सूचना प्रदान करने के संबंध में निर्देश दिए।

बैठक में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह और जनसम्पर्क विभाग के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव बैठक में वर्चुअली शामिल हुए।

वरिष्ठ अधिकारियों ने लोकार्पण के पहले व्यवस्थाओं का लिया जायजा
संभागायुक्त संदीप यादव, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल और कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार को आगामी 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री द्वारा महाकालेश्वर कॉरिडोर के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम के पूर्व व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड पहुंचकर अधिकारियों ने हैलीपेड के आसपास स्थित पेड़ों की ऊंचाई सुरक्षा की दृष्टि से कम करवाने के निर्देश नगर पालिक निगम को दिये। इसके अलावा हैलीपेड के समीप बनाई गई रेलिंग को 30 फीट पीछे हटाने के लिये कहा। हैलीपेड पर कुछ स्थानों पर पेंचवर्क करने के निर्देश पीडब्यू डी विभाग को दिये गये।

हैलीपेड के पश्चात अधिकारियों द्वारा महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचकर प्रधानमंत्री के मन्दिर में प्रवेश और निर्गम मार्ग पर विचार-विमर्श किया। जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री द्वारा भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के पश्चात महाकालेश्वर कॉरिडोर का अवलोकन किया जायेगा। जहां पर प्रधानमंत्री द्वारा अवलोकन किया जायेगा, वहां बनाये गये चित्रों की जानकारी प्रदान की जायेगी। कॉरिडोर में स्थित सप्तऋषियों की मूर्तियों, नवग्रह मूर्तियों और भगवान शिव से सम्बन्धित कथाओं पर आधारित मूर्तियों का अवलोकन प्रधानमंत्री द्वारा किया जायेगा। इस दौरान कॉरिडोर में बनाये गये पिलर्स के समीप सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य आयोजित किये जायेंगे।

निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कॉरिडोर में ईकार्ट के माध्यम से भ्रमण भी किया गया। इस दौरान एडीएम संतोष टैगोर, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भारतीय दर्शन का उद्देश्य लोकमंगल

Sun Sep 25 , 2022
– ह्रदय नारायण दीक्षित भारतीय दर्शन का उद्देश्य लोकमंगल है। कुछ विद्वान भारतीय चिंतन पर भाववादी होने का आरोप लगाते हैं। वे ऋग्वेद में वर्णित कृषि व्यवस्था पर ध्यान नहीं देते। अन्न का सम्मानजनक उल्लेख ऋग्वेद में है, अथर्ववेद में है। उपनिषद् दर्शन ग्रन्थ हैं। उपनिषदों में अन्न की महिमा है। तैत्तिरीय उपनिषद् में कहते […]