बड़ी खबर

UP की तर्ज पर झारखंड में भी शहर के प्रमुख चौराहों पर लगेंगे उपद्रवियों के पोस्टर

रांची। झारखंड (Jharkhand) के रांची शहर (Ranchi City) में 10 जून को हुई हिंसा के मामले में राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए सोमवार को डीजीपी, एडीजी (अभियान) के साथ डीसी और एसएसपी को तलब किया। उन्होंने हिंसा और उसके बाद की घटनाओं की जानकारी लेते हुए कई सवाल किए। साथ ही कई निर्देश भी दिए। राज्यपाल ने चिह्नित उपद्रवियों की तस्वीर (picture of marked miscreants) नाम और पता के साथ शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाने को कहा। गौरतलब है कि यूपी में योगी सरकार (Yogi government in UP) उपद्रवियों के पोस्टर चौराहों पर टांग चुकी है।

राज्यपाल ने पूरे मामले की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजने की चेतावनी भी दी। राज्यपाल ने इसके अलावा पिछले हफ्ते अपराध से जुड़ी चार प्रमुख वारदातों के बारे में भी जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। सूत्रों के अनुसार राज्यपाल के ज्यादातर सवालों पर अधिकारी चुप रहे।


राज्यपाल ने पूछा कि प्रदर्शन के दौरान निरोधात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की गई। वाटर कैननस रबर बुलेट और आंसू गैस का इस्तेमाल क्यों नहीं हुआ। क्यों पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने हेलमेट-प्रोटेक्टिव गियर नहीं पहन रखा था। अब तक कितनी गिरफ्तारियां हुईं और कितनी एफआईआर की गई। घटना के बारे में क्या इनपुट थे और उससे निपटने के क्या इंतजाम थे। कितने पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट तैनात थे। राज्यपाल ने निर्देश दिया कि जो लोग इन घटनाओं के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं उनकी पहचान कर दंडित करें। पूछा कि क्या ऐसे लोगों की पहचान हुई है और उन पर क्या कार्रवाई की गई।

पुलिस ने 47 उप्रद्रवियों को उठाया
पुलिस ने अब तक जहां 12 लोगों को गिरफ्तार किया है तो 35 अन्य को अलग अलग जगहों से उठाया है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार लोगों में से सात का अभी रिम्स में इलाज चल रहा है। वहीं 5 थाना क्षेत्रों में रहने वाले 155 लोगों पर 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, कॉल डंप और ड्रोन कैमरा के जरिए अन्य उपद्रवियों की पहचान करने में जुट गई है। हिंसा के बाद पुलिस उपद्रवियों की तलाश में जुट गई है। इसी क्रम में विशेष जांच दल 42 स्थानों पर छापेमारी कर चुकी है। डोरंडा, लोअर बाजार, डेली मार्केट और हिंदपीढ़ी थाने में 36 नामजद के अलावा 11 हजार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एनआईए जांच के लिए आवेदन
रांची हिंसा की एनआईए से जांच के लिए हाई कोर्ट में पीआईएल दायर की गई है। पंकज यादव ने अर्जी में असदुद्दीन ओवैसी, यास्मीन फारुकी समेत रांची डीसी, एसएसपी को प्रतिवादी बनाया है।

Share:

Next Post

श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत को मिली जमानत, रेव पार्टी में ड्रग लेते पुलिस ने किया था गिरफ्तार

Tue Jun 14 , 2022
बेंगलुरु। रेव पार्टी (rave party) में ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार (Arrested taking drugs) हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Actress Shraddha Kapoor) के भाई सिद्धांत कपूर (Siddhant Kapoor) को जमानत मिल गई है। इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दी। सोमवार को बेंगलुरु पुलिस ने होटल में छापा मारा था। जहां […]