इंदौर। लखनऊ (Lucknow) एयरपोर्ट (airport) पर 1 मार्च से रनवे (runway) की मरम्मत (repair) का काम शुरू होगा। यह काम 15 जुलाई तक चलेगा। इसके चलते लखनऊ एयरपोर्ट को 15 जुलाई तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रखा जाएगा। इसके चलते इंदौर (Indore) से लखनऊ के बीच चलने वाली एक उड़ान बंद हो जाएगी, लेकिन 30 मार्च से लागू हो रहे समर शेडयूल में एक उड़ान बंद हो जाएगी। लखनऊ एयरपोर्ट से चलने वाली 80 से अधिक उड़ानें इस फैसले से प्रभावित होगी।
इंदौर से लखनऊ के बीच रह जाएगी एक उड़ान
इंदौर से लखनऊ के लिए अभी दो उड़ानें संचालित होती है। पहली उड़ान सुबह 6 बजे इंदौर से रवाना होकर सुबह 7.50 पर लखनऊ पहुंचती है, वहां से यह उड़ान सुबह 8.15 पर रवाना होकर 10.20 पर इंदौर आती है। जबकि दूसरी उड़ान शाम5.15 पर इंदौर से रवाना होकर शाम 7.10 पर लखनऊ पहुंचती है, जबकि वहां से रात 9.10 पर रवाना होकर रात सवा 11 बजे इंदौर आती है। रनवे बंद रहने के कारण 30 मार्च से लागू होने वाले समर शेड्यूल में इंडिगो एक ही उड़ान संचालित करेगी। यह उड़ान (6ई- 7422) शाम 4.10 बजे इंदौर से रवाना होगी और 6.10 पर लखनऊ पहुंचेगी, वहीं वापसी में सुबह 9.30 बजे लखनऊ से रवाना होगी और 11.35 पर इंदौर आएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved