img-fluid

बंद होगी इंदौर-लखनऊ की एक उड़ान, लखनऊ एयरपोर्ट पर भी रनवे की मरम्मत

  • February 15, 2025

    इंदौर। लखनऊ (Lucknow) एयरपोर्ट (airport) पर 1 मार्च से रनवे (runway) की मरम्मत (repair) का काम शुरू होगा। यह काम 15 जुलाई तक चलेगा। इसके चलते लखनऊ एयरपोर्ट को 15 जुलाई तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रखा जाएगा। इसके चलते इंदौर (Indore) से लखनऊ के बीच चलने वाली एक उड़ान बंद हो जाएगी, लेकिन 30 मार्च से लागू हो रहे समर शेडयूल में एक उड़ान बंद हो जाएगी। लखनऊ एयरपोर्ट से चलने वाली 80 से अधिक उड़ानें इस फैसले से प्रभावित होगी।



    विमानतल से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में प्रस्तावित इस रनवे की मरम्मत की सूचना एयरलाइंस को पहले ही दी गई थी। कंपनियों से इसका विरोध कर इस काम को इंदौर सहित दूसरे एयरपोर्ट की तरह रात में करने के लिए कहा था। लेकिन वहां के प्रबंधन ने ऐसा नहीं किया। यहीं कारण है कि वहां से चलने वाली उड़ानों को रिशेडयूल किया जाएगा। लखनऊ एयरपोर्ट से रोजाना करीब 140 फ्लाइट्स संचालित होती हैं, लेकिन इस फैसले से कई उड़ानें प्रभावित होगी। इसके कारण जिन यात्रियों ने इन उड़ानों में बुकिंग कर ली है, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

    इंदौर से लखनऊ के बीच रह जाएगी एक उड़ान
    इंदौर से लखनऊ के लिए अभी दो उड़ानें संचालित होती है। पहली उड़ान सुबह 6 बजे इंदौर से रवाना होकर सुबह 7.50 पर लखनऊ पहुंचती है, वहां से यह उड़ान सुबह 8.15 पर रवाना होकर 10.20 पर इंदौर आती है। जबकि दूसरी उड़ान शाम5.15 पर इंदौर से रवाना होकर शाम 7.10 पर लखनऊ पहुंचती है, जबकि वहां से रात 9.10 पर रवाना होकर रात सवा 11 बजे इंदौर आती है। रनवे बंद रहने के कारण 30 मार्च से लागू होने वाले समर शेड्यूल में इंडिगो एक ही उड़ान संचालित करेगी। यह उड़ान (6ई- 7422) शाम 4.10 बजे इंदौर से रवाना होगी और 6.10 पर लखनऊ पहुंचेगी, वहीं वापसी में सुबह 9.30 बजे लखनऊ से रवाना होगी और 11.35 पर इंदौर आएगी।

    Share:

    सुबह-सुबह हादसा, इन्दौर से प्रयागराज जा रही टेम्पो ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त; एक की मौत, कई घायल

    Sat Feb 15 , 2025
    नावदापंथ के पास हुआ हादसा, ट्रेवलर में गुजरात के दो परिवारों के 14 लोग थे सवार इंदौर। गुजरात (Gujarat) से प्रयागराज (Prayagraj) कुंभ स्नान (Aquarius Bath)  के लिए टेम्पो ट्रेवलर (tempo traveler) से निकले दो परिवारों का वाहन इंदौर (Indore) की सीमा में सडक़ हादसे का शिकार हो गया। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved