
नावदापंथ के पास हुआ हादसा, ट्रेवलर में गुजरात के दो परिवारों के 14 लोग थे सवार
इंदौर। गुजरात (Gujarat) से प्रयागराज (Prayagraj) कुंभ स्नान (Aquarius Bath) के लिए टेम्पो ट्रेवलर (tempo traveler) से निकले दो परिवारों का वाहन इंदौर (Indore) की सीमा में सडक़ हादसे का शिकार हो गया। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि कई यात्रियों को चोटें आई हैं।
चंदन नगर पुलिस ने बताया कि नावदापंथ के पास घटना हुई। अहमदाबाद के दो परिवार कल रात को वहां से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए टेम्पो ट्रेवलर से निकले थे। गलत दिशा से आ रहा एक ट्रक उनके वाहन से भिड़ गया। हादसा इतना भीषण था कि टेम्पो ट्रेवलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार 39 वर्षीय जयकिशन पिता तरुणभाई निवासी अहमदाबाद की मौत हो गई। वह अडानी इंटरप्राइजेस अहमदाबाद में नौकरी करता था। वाहन में दो परिवारों के 14 यात्री सवार थे। एक की मौत होने के साथ कई यात्रियों को चोटें आई हैं। जयकिशन के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।