इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हर झोन के वाहनों हेतु एक-एक घंटा निर्धारित

 

  • निगम के पम्पों पर पेट्रोल-डीजल के लिए अब नहीं लगेगी भीड़
  • झोनल के पास वाले निगम पंपों से मिलेगा पेट्रोल-डीजल, नई व्यवस्था की

इन्दौर। अब तक कई झोनलों के वाहन चालकों को पेट्रोल-डीजल लेने के लिए 15 से 20 किमी दूर निगम पंपों पर जाना पड़ रहा था और वहां लगने वाली कतार में घंटों बीत जाते थे। इसी के चलते निगम ने नई व्यवस्था की है। झोनलों को पास के पंप आवंटित किए गए हैं और साथ ही अलग-अलग झोनों के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है।
पिछले दिनों विजयनगर से लेकर सुखलिया और अन्य क्षेत्रों के झोनलों के हल्ला वाहन, डंपर, जेसीबी और अन्य गाडिय़ों को पेट्रोल-डीजल भराने के लिए संगम नगर पेट्रोल पंप पर जाना पड़ रहा था। आने-जाने में ही 15 से 20 किमी की दूरी तय करने के बाद वहां पंपों पर लगी वाहनों की भीड़ के कारण दोपहर तक का समय खराब हो जाता था। इस मामले की शिकायत जब अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने नई व्यवस्था की। इसके तहत निगम के संगम नगर, लालबाग, कृषि कालेज के तीनों पंपों पर आसपास के झोनलों की गाडिय़ों को पेट्रोल-डीजल भराने की सुविधा दी गई है, ताकि उन्हें लंबी दूरी तक नहीं जाना पड़े। अधिकारियों के मुताबिक इसके अलावा हर झोन के लिए तीनों पंपों पर अलग-अलग समय निर्धारित कर दिए गए हैं। इससे झोनलों के 40 से 50 वाहन एक घंटे में पेट्रोल-डीजल लेकर रवाना हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर हल्ला गाडिय़ों के लिए भी यह व्यवस्था की गई है कि उनमें दो से तीन दिन का डीजल भर दिया जाता है, ताकि वार्डों से कचरा लेने का कार्य प्रभावित न हो। इस व्यवस्था के बाद निगम कुछ अन्य स्थानों पर भी नए पंप शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

Share:

Next Post

भारत-चीन के आर्मी कमांडर फिर बैठेंगे आमने-सामने

Tue Jul 14 , 2020
नई दिल्ली । भारत और चीन के कमांडरों के बीच चौथे दौर की वार्ता मंगलवार को भारतीय क्षेत्र के चुशुल में होगी। भारत की ओर से सेना की 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और चीन की तरफ से दक्षिण शिनजियांग के सैन्य जिला प्रमुख मेजर जनरल लियू लिन फिर आमने-सामने बैठेंगे। दोनों […]