इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर के भी मनमाने भाव

भाप लेने वाला प्लास्टिक जार भी महंगा
इंदौर। दवाओं में कालाबाजारी चल रही हैं, लेकिन अब कोरोना मरीजों की देखभाल में उपयोग किए जाने वाले इंस्ट्रूंमेंट में भी मनमाने दाम वसूले जा रहे हैँ। बाजार में थर्मामीटर (thermometer) से लेकर ऑक्सीमीटर (Oximeter) और यहां तक कि भाप (steam) लेने वाला जार भी दो से तीन गुना महंगा मिल रहा है।


अभी तक इंजेक्शन की ही कालाबाजारी शहर में चल रही है और जिला प्रशासन ने ऐसे कई लोगों को पकड़ा है जो इस आपदा में भी मानवता को परे रखकर लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं अब एक नई लूट शुरू हो गई है। कई घरों में कोरोना के कम लक्षण वाले मरीजों का इलाज घर में ही किया जा रहा है। इसके लिए मरीज का तापमान जांचने के लिए थर्मामीटर (thermometer) , ऑक्सीजन लेवल का स्तर जांचने के लिए ऑक्सीमीटर (Oximeter) और भाप (steam) लेने वाली मशीन भी उपयोग में की जा रही है। दवा बाजार और अन्य केमिस्ट की दुकानों पर थर्मामीटर (thermometer)  और ऑक्सीमीटर (Oximeter) का टोटा होने लगा है, लेकिन कमी बताकर अब इन्हें भी मनमाने दामों में बेचा जा रहा है। जो थर्मामीटर (thermometer) एक महीने पहले आसानी से 100 रुपए में मिल रहा था, उसके लिए अब दो सौ से ढाई सौ रुपए वसूले जा रहे हैं। वहीं ऑक्सीमीटर के 1500 रुपए तक वसूले जा रहे हंै। यह ऑक्सीमीटर (Oximeter) 700 रुपए तक में आसानी से मिल रहा था। यही नहीं भाप लेने वाला प्लास्टिक का जार अब तीन सौ से पांच रुपए तक में मिल रहा है, जिसकी कीमत डेढ़ से दो सौ रुपए तक थी।

Share:

Next Post

Realme Q3 और Realme Q3 Pro फोन बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच, जानें कीमत

Fri Apr 23 , 2021
इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme ने Realme Q3 और Realme Q3 Pro फोन को कई शानदार फीचर्स के साथ चीन में लांच कर दिया गया है । यह सीरीज़ पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च हुई Realme Q2 सीरीज़ का ही सक्सेसर है। Realme Q3 फोन स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस है, जबकि Realme Q3 […]