क्राइम मध्‍यप्रदेश

मवेशी घुसने को लेकर हुई फायरिंग में एक की मौत, आधा दर्जन घायल, भारी पुलिस बल तैनात

पन्ना (Panna)। पन्ना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम हरदुआ (Village Hardua under Panna Kotwali area) में शुक्रवार को गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। पता चला है कि यादव एवं बाजपेयी दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश (old rivalry) चल रही थी।

जानकारी के अनुसार कोतवाली अंतर्गत ग्राम हरदुआ में बंदूक से की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में 1 की मौत और 7 लोग घायल हो गए है, इस घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित है, पुलिस के द्वारा घायलों को जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है और मृतक को पीएम हाउस में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है, घटना के चलते काफी संख्या में यादव समुदाय के लोग पहुंच गये थे स्थिति को तनाव पूर्ण देखते हुए जिला अस्पताल सहित ग्राम हरदुआ में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में बताई गई है।



बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे पूरन सिंह यादव पुत्र बुध सिंह यादव उम्र 55 वर्ष खेत में भैंस चरा रहा था जहां बाजपेयी युवक बंदूक लेकर पहुंच गया। यहां खेत में पशुओं के घुसने की बात पर कहासुनी होने लगी तभी उसने पूरन सिंह को गोली मार दी जिससे वह घायल होकर जमीन में गिर गया सूचना मिलते ही घायल के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल पूरन सिंह को अस्पताल ले जाने लगे तभी उक्त युवक ने छत से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिससे रंजीत यादव उम्र 36 वर्ष, जितेंद्र यादव उम्र 23 वर्ष, प्रताप यादव उम्र 45 वर्ष, राघवेंद्र यादव उम्र 11 वर्ष, आनंद सिंह यादव उम्र 32 वर्ष, भरत सिंह यादव उम्र 21 वर्ष पटी, जितेंद्र यादव उम्र 14 वर्ष पटी सहित 8 लोग घायल हो गए जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं, जबकि पूरन सिंह की मौत हो गई, सूचना मिलते ही कोतवाली थाना टीआई अरूण सोनी दल बल के साथ मौंके पर पहुंच गये और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक पक्ष के यादव समुदाय द्वारा काफी संख्या में आने के कारण भीड़ जुट गई थी, लेकिन समझाइश के बाद वह मान गये। पुलिस पूरी तरह से वैधानिक कार्यवाही कर रही है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया है।

 

 

Share:

Next Post

गांधी परिवार, फितरत में अहंकार

Sat Apr 1 , 2023
– श्याम जाजू राहुल गांधी के राजनीतिक जीवन में सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए बेबुनियाद बातें करना, गलत शब्दों के प्रयोग, अनावश्यक लांछन लगाने की प्रवृत्ति नई बात नहीं है। ऐसे अनेक प्रसंग हैं। इससे वह देश में हास्यापद हो गए हैं। लोग चटखारे लेते हैं। इससे बड़ा नुकसान उनकी पार्टी को तो हुआ […]