विदेश

Kamala Harris के सरकारी आवास के बाहर राइफल व गोला-बारूद के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

वॉशिंगटन डीसी। अमेरिकी पुलिस ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति  कमला हैरिस (Vice President of America Kamala Harris) के राजधानी वॉशिंगटन डीसी (Washington dc) के सरकारी आवास यूएस नौसेना वेधशाला के बाहर से बुधवार को राइफल, गोला-बारूद के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।


वॉशिंगटन  (Washington) मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि स्थानीय समय के दोपहर 12.12 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा। खुफिया जानकारी के आधार पर वह टेक्सास मूल का है, अमेरिकी सीक्रेट सर्विस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक सेंट एंटियागे का 31 साल का पाल मूरे है। उसकी गाड़ी से राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार आरोपी मूरे के पास एआर-15 सेमी ऑटोमेटिक राइफल, 113 राउंड अवैध गोला-बारूद और पांच 30 राउंड की मैगजीन मिला है।

पुलिस के अनुसार उसपर कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं जिसमें खतरनाक हथियार, राइफल या शॉटगन बाहर ले जाना, अवैध गोला-बारूद और बड़ी मात्रा में गोलियों का मिलना है। खुफिया सर्विस ने बताया कि उस समय कमला हैरिस के आवास के बाहर कोई भी विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहा था।  

Share:

Next Post

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर WHO का अलर्ट 

Thu Mar 18 , 2021
जेनेवा।  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर अलर्ट जारी किया है। डब्ल्यूएचओ (WHO) के अनुसार पिछले सप्ताह विश्व में कोरोना संक्रमण के मामलों में 10 फीसदी की वृद्धि हुई। अमेरिका और यूरोप में संक्रमण बढ़ने से यह स्थिति पैदा हुई है।  (WHO) डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को प्रकाशित साप्ताहिक अपडेट में […]