इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में ‘शुद्ध से युद्ध’ का एक साल, 40 मिलावटखोरों पर एफआईआर

1200 से ज्यादा खाद्य पदार्थों, मिठाइयों और ड्रायफ्रूट््स के सैंपल लेकरभोपाल भेजे, 70 से ज्यादा संस्थानों पर प्रकरण बनाए
इंदौर।
शासन के निर्देश के बाद मिलावटखोरों (Adulterants) के खिलाफ जिला प्रशासन (District Administration) , नगर निगम (Municipal Corporation)  और खाद्य विभाग (Food Department) ने नवंबर 2020 से अभियान शुरू किया था और एक वर्ष की अवधि में चालीस से ज्यादा मिलावटखोरों (Adulterants) के खिलाफ न केवल एफआईआर दर्ज की गई, बल्कि 70 से ज्यादा संस्थानों ( Institutions) के प्रकरण बनाए गए और 1200 से ज्यादा सैंपल (Samples) लिए गए। अब इनके खिलाफ एडीएम कोर्ट (ADM Court) द्वारा कड़े जुर्माने (Fines) किए जाएंगे।


शुद्ध के लिए युद्ध (War for the Pure) का अभियान इन्दौर में 9 नवंबर, 2020 से प्रशासन की निगरानी में शुरू किया गया था और इसके लिए एडीएम अभय बेड़ेकर (ADM Abhay Bedekar) और अन्य अधिकारियों को कमान सौंपी गई थी। प्रशासन ने मिलावटखोरों (Adulterants) के खिलाफ कार्रवाई के लिए चार से पांच टीमें बनाई थीं, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ खाद्य औषधि विभाग (Food Drugs Department) और निगम के अधिकारियों को शामिल किया गया था। इन टीमों द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों पर त्योहारों के पहले कार्रवाई शुरू कर घटिया और मिलावटी सामग्रियों के साथ-साथ फफूंद लगी मिठाइयां भी जब्त कर नष्ट की थीं। बड़े पैमाने पर हुई कार्रवाई से मिलावटखोरों (Adulterants) में हडक़ंप मच गया था और शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापार व्यवसाय शुरू किया था और सूचना मिलने पर टीमों ने वहां भी कार्रवाई कर डाली।


इन संस्थानों पर की कार्रवाइयां
खाद्य औषधि विभाग (Food Drugs Department) के अधिकारियों के मुताबिक किशनगंज थाना महू के अंतर्गत बालाजी ट्रेडिंग कंपनी, थाना बाणगंगा के तहत सांवरिया फूड प्रोडक्ट््स, भंवरकुआं के अंतर्गत भोले फूड प्रोडक्ट, लसूडिय़ा थाने में राजलक्ष्मी आईल, राजेंद्रनगर में सरकारी उचित मूल्य की दुकान के तुषार दवे, भंवरकुआं में केएस इंडस्ट्रीज, थाना परदेशीपुरा में हनुमान टे्र्डिंग कंपनी, मल्हारगंज में अरहम मसाला, थाना छत्रीपुरा में जीएम ट्रेडर्स, थाना तुकोगंज में सुरेश नमकीन, थाना भंवरकुआं में श्रीराम फूड डेरी, थाना लसूडिय़ा में ट्रेजो कंपनी और अमर टी. प्राइवेट कंपनी, जूनी इन्दौर में गुरुकृपा ट्रेंिडग कंपनी, चंदननगर में सुनील साहू, द्वारकापुरी में पारस मसाला उद्योग, चंदननगर में नायाब सुपारी केंद्र, भंवरकुआं में अग्रवाल गृह उद्योग सहित कई संस्थानों पर मिलावटी वस्तुएं मिलने पर पुलिस प्रकरण दर्ज कराए गए थे। इनमें धारा 420 से लेकर 272, 273, 34, 269 और अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किए गए थे। अधिकारियों के मुताबिक शहरभर और महू के थानों में 40 से ज्यादा एफआईआर मिलावटखोरों (Adulterants) और अपमिश्रमण ण करने वालों के खिलाफ दर्ज कराई गई थी। इसके अलावा घटिया सामग्री बेचने के मामलों को लेकर 70 से ज्यादा छोटे-बड़े संस्थानों पर खाद्य औषधि विभाग ने प्रकरण भी बनाए।

Share:

Next Post

कालेजों में चहल पहल बढ़ी, समय पर परीक्षा कराना रहेगी चुनौती

Wed Nov 24 , 2021
इन्दौर।  कोरोना संक्रमण (Corona transition) का लंबा समय बीतने के बाद अब शैक्षणिक गतिविधियां (academic activities)  पूरी तरह सामान्य हो रही हैं। स्कूल -कॉलेजों (school-colleges) में चहल-पहल बढ़ गई है, लेकिन आधे से ज्यादा शैक्षणिक सत्र (academic session) बीतने के बाद स्कूल-कॉलेज (school-colleges) खुले हैं। अब ऑनलाइन (online) के बजाय कक्षाओं में ऑफलाइन पढ़ाई (offline […]