टेक्‍नोलॉजी

OnePlus 9R स्‍मार्टफोन की सेल आज से शुरू, खरीदी पर मिल रहा है ये शानदार ऑफर

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी OnePlus ने हाल ही में अपने लेटेस्‍ट OnePlus 9R को कई बेहतरीन फीचस लांच किया था । अब कंपनी OnePlus 9R स्मार्टफोन को आज यानि 15 अप्रैल को रेग्युलर सेल के लिए उपलब्ध करने जा रही है। आपको बता दें कि 14 अप्रैल को यह स्मार्टफोन लिमिटेड Amazon Prime और Red Cable Club मेंबर्स के लिए ही उपलब्ध था। लेकिन आज से इस स्मार्टफोन को सभी खरीद सकेंगे। इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में यूजर्स को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और कई खास फीचर्स की सुविधा मिलेगी।

OnePlus 9R की कीमत और ऑफर्स (Price and offers)

[relpot]
बात करें कीमत की तो OnePlus 9R के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है। जबकि 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल 43,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन कार्बन ब्लैक और लेक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। यूजर्स इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट Amazon के अलावा सभी ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

OnePlus 9R पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इस पर यूजर्स 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है। लेकिन इसका लाभ SBI क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर उठाया जा सकता है। इसके अलावा नो कोस्ट ईएमआई विकल्प की सुविधा दी जा रही है। वहीं Jio प्रीपेड प्लान्स पर 6,000 रुपये के बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।

OnePlus 9R स्‍मार्टफोन खास फीचर्स (Special features)
OnePlus 9R में 1,080×2,400 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह स्मार्टफोन octa-core Snapdragon 870 प्रोसेसर पर काम करता है और पावर बैकअप के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गई है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है। जबकि 16MP कर अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5MP का मैक्रो शूटर और 2MP का मोनोक्रोम शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए OnePlus 9R में 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है ।

नेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, 2×2 MIMO, डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.1, NFC, GPS (L1+L5 डुअल बैंड), GLONASS, Galileo (E1+E5a डुअल बैंड), Beidou, A-GPS विकल्प मिलते हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, नॉयस कैंसलेशन सपोर्ट, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी शामिल हैं। इसका डायमेंशन 161×74.1×8.4mm और वज़न 189 ग्राम है।

Share:

Next Post

87 करोड़ रूपए की 58 लाख वैक्‍सीन की खुराकें बर्बाद

Thu Apr 15 , 2021
नई दिल्ली। देश में कोरोना टीकाकरण(Corona Vaccination) के दौरान विभिन्न राज्यों (States) में टीके(Vaccine) की 58 लाख से भी अधिक खुराकें बर्बाद (Dose wasting) हुई हैं। केंद्र सरकार (central government) ने प्रति खुराक 150 रुपये की दर से इन्हें खरीदा था। इस हिसाब से टीकाकरण(Vaccination) के 88 दिन में सरकार(government) को 87 करोड़ से अधिक […]