टेक्‍नोलॉजी

6 हज़ार रुपये सस्ता हुआ OnePlus का गजब स्मार्टफोन, ऐसी तगड़ी छूट देख खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

नई दिल्‍ली (New Dehli)। अगर आप वनप्लस (oneplus)का फोन सस्ते दाम में खरीदने (buy)की सोच रहे हैं तो आपके लिए कंपनी ने धमाकेदार (explosive)ऑफर पेश किया है. ग्राहक OnePlus 11 5G को काफी सस्ती कीमत (affordable price)पर घर ला सकते हैं.


वनप्लस के स्मार्टफोन भारत में काफी पॉपुलर है. कंपनी लगातार काफी स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है. कंपनी प्रीमियम रेंज के फोन पेश करती थी और फिर अब वनप्लस ने मिड-रेंज फोन की पेशकश भी शुरू की है. इसी बीच अगर आप वनप्लस का कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी का पॉपुलर फोन वनप्लस 11 5जी काफी सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

वनप्लस के ऑफिशियल साइट से पता चला है कि इस इस फोन को 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. खास बात ये है कि इस फोन पर ग्राहकों को 6,000 रुपये की छूट मिलेगी, जो कि एक्सचेंज बोनस के तौर पर मिल सकती है. हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और स्थिति के साथ-साथ आपके क्षेत्र में एक्सचेंज की उपलब्धता पर निर्भर करती है.

इसके अलावा अगर आपके पास एक्सिस बैंक या सिटी कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इस स्मार्टफोन में Adreno 740 GPU और 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ पावरफुल Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मौजूद है.

OnePlus 11 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच क्वॉड-HD+ 10-bit LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1,440×3,216 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. ये एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड कंपनी के OxygenOS 13 इंटरफेस पर चलता है.

कैमरे की बात वनप्लस के इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

OnePlus 11 5G में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है और यहां 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये 25 मिनट में फुल चार्ज होता है.

वनप्लस के इस फोन में कंपनी का HyperBoost गेमिंग इंजन भी दिया गया है. इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार का एपिसेंटर बना, किसानों को दाम नहीं देती सरकार : राहुल गांधी

Sat Sep 30 , 2023
शाजापुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने शनिवार को मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार (Shivraj government) पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश देश में भ्रष्टाचार का एपिसेंटर (epicenter of corruption) बन चुका है। जितना भ्रष्टाचार भाजपा (corruption bjp) ने मध्य प्रदेश में किया, उतना कहीं और नहीं […]