टेक्‍नोलॉजी

OnePlus लेकर आ रहा 108MP कैमरा वाला यह दमदार स्‍मार्टफोन, डिटेल्स हुई लीक

नई दिल्ली। दिग्‍गज टेक कंपनी OnePlus जल्द ही नॉर्ड ब्रांड के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. OnePlus Nord CE 3 की कुछ डिटेल्स लीक हुई हैं. स्मार्टफोन का रेंडर और स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं. फोन में दमदार कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा. स्मार्टफोन एक नए डिजाइन के साथ लॉन्च हो सकता है, जो पिछले फोन्स से काफी अलग होगा.

हालांकि, इसका डिजाइन काफी हद तक हाल में लॉन्च हुए Realme 10 Pro सीरीज जैसा लगा रहा है. इस सीरीज में भी कंपनी ने 108MP का कैमरा सेटअप दिया है. चीन में लॉन्च हुआ रियलमी का ये फोन जल्द ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च होने वाला है. वनप्लस पहले भी रियलमी के फोन्स के फोन रिब्रांड करके लॉन्च कर चुका है.

लीक हुई तस्वीर
टिप्स्टर ऑनलीक्स और 91मोबाइल्स ने मिलकर OnePlus Nord CE 3 का एक रेंडर जारी किया है. इसका ब्लैक कलर रेंडर सामने आया है, जिसमें पंच होल डिस्प्ले मिलता है. रियर साइड में दो बड़े कैमरा कटआउट दिए गए हैं.

हालांकि, इसमें तीन कैमरे लगे हुए हैं. प्राइमरी कटआउट में 108MP का मेन लेंस कैमरा सेटअप लगा होगा. दूसरे कटआउट में दो कैमरा सेंसर दिए गए होंगे.


वैसे फोन का डिजाइन OnePlus X और लेटेस्ट आईफोन से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है. इस रेंडर को आप प्रोटोटाइप की तरह समझ सकते हैं और फाइनल वर्जन इससे अलग हो सकता है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 6.7-inch का IPS LCD पैनल मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. हालांकि, Nord CE 2 में कंपनी ने AMOLED पैनल दिया था. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है.

इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज दिया जा सकता है. ऑप्टिक्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 108MP के मेन लेंस वाला प्राइमरी कैमरा और 2MP के दो अन्य लेंस हो सकते हैं. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.

वहीं सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है और इसमें 67W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी. डिवाइस एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड इस हैंडसेट को फरवरी में लॉन्च कर सकती है.

Share:

Next Post

गुजरात : मतदान से ठीक पहले बीजेपी प्रत्याशी पीयूष पटेल पर हमला, कांग्रेस पर लगा आरोप

Thu Dec 1 , 2022
नई दिल्‍ली । गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) के लिए आज पहले चरण का मतदान (vote) होना है. वोटिंग से ठीक पहले अब राज्य में बवाल खड़ा हो गया है. नवसारी जिले की वांसदा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पीयूष पटेल (BJP candidate Piyush Patel) पर अज्ञात लोगों ने हमला (assault) कर दिया. हमले में […]