टेक्‍नोलॉजी

OnePlus Watch Cobalt का लिमिटेड एडिशन भारत में लान्‍च, जानें कीमत व फीचर्स

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी OnePlus ने इसी साल अप्रैल में OnePlus 9 सीरीज के साथ अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च की थी। उस दौरान कंपनी ने OnePlus Watch Cobalt लिमिटेड एडिशन को भी लॉन्च किया था जिसकी बिक्री अभी तक नहीं हो रही थी। अब कंपनी ने कहा है कि OnePlus Watch Cobalt लिमिटेड एडिशन की बिक्री 16  जुलाई से भारत में होगी।

OnePlus Watch Cobalt लिमिटेड एडिशन की कीमत
OnePlus Watch Cobalt लिमिटेड एडिशन स्मार्टवॉच की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। इसे OnePlus.in, OnePlus स्टोर एप और वनप्लस एक्सपेरियंस स्टोर से 16 जुलाई से खरीदा जा सकता है। फिलहाल आप बुकिंग कर सकते हैं। प्री-बुकिंग 1,000 रुपये में की जा सकती है और पूरा पेमेंट 12-14 जुलाई के बीच करना होगा। 15 सितंबर तक HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।


OnePlus Watch Cobalt लिमिटेड एडिशन वॉच फीचर्स
OnePlus Watch Cobalt लिमिटेड एडिशन में 1.39 इंच की एमोलेड HD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 454×454 पिक्सल है। वॉच के साथ सफायर ग्लास का प्रोटेक्शन है। वॉच का केस कोबाल्ट एलॉय है और इसके साथ हाइपोएलर्जेनिक मैटेरियल भी है जिसे लेकर दावा है कि यह स्टेनलेस स्टील के मुकाबले दोगुना मजबूत है।

इस वॉच पर आप कॉल रिसीव भी कर सकते हैं। इसके अलावा फोन के एप पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन भी मिलेंगे। वनप्लस टीवी के लिए वॉच के साथ रिमोट कंट्रोल भी मिलेगा। इसमें वर्कआउट के लिए 110 मोड्स मिलते हैं। साथ ही इसमें SpO2 सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, ब्रिदिंग और रैपिड हर्ट रेट अलर्ट भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ GPS भी है। यह वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है। इसमें 402mAh की बैटरी है जिसे लेकर 14 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है।

Share:

Next Post

4 माह के लिए थम जाएगी शहनाई की गूंज

Thu Jul 8 , 2021
20 जुलाई से सो जाएंगे देव, देव उठने के बाद 20 नवंबर से 29 अप्रैल तक विवाह के 22 मुहूर्त आखिरी मुहूर्त 15 जुलाई को इंदौर। कोरोना संक्रमण (Corona Transition) के भय से इस साल अप्रैल (April) और मई (May) में शादियां (Weddings) करने पर प्रतिबंध लगा रहा। इससे कई विवाह की बुकिंग (Marriage, Booking) […]