बड़ी खबर

मुगल गार्डन के खुलते ही ऑनलाइन बुकिंग फुल

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन की सैर को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। आलम ये है कि गार्डन अभी खुला भी नहीं है और उससे पहले ही पूरे सप्ताह के लिए आगुंतकों की तय सीमा की बुकिंग लगभग पूरी हो गई है।

राष्ट्रपति भवन की बेवसाइट पर उपलब्ध लिंक https://rashtrapatisachivalaya.gov.in अथवा https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx. पर एक सप्ताह की अग्रिम बुकिंग की जा सकती है। इसमें एक समूह में अधिकतम 4 व्यक्ति एक साथ बुकिंग करा सकते हैं। शुक्रवार को ही 17 फरवरी तक के लिए बुकिंग फुल हो गई।


कोरोना के मद्देनजर पिछले तीन सप्ताह में कोविड-19 पॉजिटिव अथवा क्वारंटीन रहे व्यक्ति को प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा खांसी, जुखाम जैसे लक्षणों वाले व्यक्ति को भी प्रवेश से रोका जाएगा। इतना ही नहीं 10 साल से छोटी आयु के बच्चों और 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

मुगल गार्डन आज 13 फरवरी से 21 मार्च तक खुलेगा। सप्ताह में प्रत्येक सोमवार अर्थात 5 दिन गार्डन रखरखाव कार्यों के लिए बंद रहेगा। ऐसे में इस साल केवल 32 दिन ही यह आम जनता के लिए खुला रहेगा। इस दौरान एक-एक घंटे के स्लॉट के आधार पर सात स्लॉट में 100-100 लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। इस प्रकार दिनभर में अधिकतम 700 आगुंतकों को ही प्रवेश मिलेगा। प्रतिदिन 700 आगुतंकों के हिसाब से महज 22 हजार 400 आगुंतक ही मुगल गार्डन के दीदार कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष चार लाख से अधिक लोगों ने मुगल गार्डन की खूबसूरती का नजारा देखा था।

गार्डन में घूमने के दौरान आगंतुकों को मास्क पहनना और ‘दो गज की दूरी’ बनाए रखना आदि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। प्रवेश द्वार पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। मुगल गार्डन जाने वाले आगुंतकों के लिए नॉर्थ एवेन्यू की ओर स्थित राष्ट्रपति भवन के द्वार संख्या 35 से प्रवेश और निकास की व्यवस्था की गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कैसा रहेगा शनिवार का राशिफल, जानिए

Sat Feb 13 , 2021
युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.45, सूर्यास्त 06.48, ऋतु – शीत माघ शुक्ल पक्ष द्वितीया, शनिवार, 13 फरवरी 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]