उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

मात्र 17 लाइसेंस मटन चिकन दुकानों के हैं..फिर क्यों चल रही थी 150 से अधिक दुकानें

  • निगम ने अभियान शुरु किया-कल 22 दुकानें हटाई-एक डंपर सामान भी जप्त-आज मक्सी रोड पर होगी कार्रवाई

उज्जैन। नगर निगम ने कल से शहर की अवैध मटन-चिकन दुकानों को हटाने का काम शुरु किया है। जानकारी मिली है कि 150 से अधिक दुकानों पर मटन बेचा जाता है लेकिन मात्र 17 के पास लायसेंस हैं।उज्जैन शहर को पवित्र नगरी घोषित किया जाए और महाकाल क्षेत्र से 2 किलोमीटर तक चिकन-मटन की दुकानें नहीं होना चाहिए। यह मांग करते करते संत प्रतीत राम राम स्नेही मृत्यु को प्राप्त हो गए लेकिन प्रशासन और शासन की कान पर जूं तक नहीं रेंगी। उज्जैन शहर में नगर निगम ने चिकन मटन बेचने के लिए मात्र 17 लोगों को लाइसेंस दे रखे हैं जो दुकान लगाकर मटन-चिकन भेज सकते हैं लेकिन शहर में चिकन-मटन की दुकानों का अंबार है। पूरे शहर में चाहे मक्सी रोड हो, देवास रोड, इंदौर रोड, बेगम बाग कॉलोनी, फाजलपुरा, आगर रोड, तोपखाना क्षेत्र हो या नीलगंगा सभी क्षेत्रों में अवैध मटन की दुकान खुलेआम बरसों से चल रही है और इन पर कार्रवाई करने वाला कोई नहीं है।



नगर निगम के जिम्मेदार हर महीने अपने मासिक बंदी ले आते हैं और दुकानों को चलने देते हैं। अब जब सदन एवं महापौर का दबाव आया तो कल नगर निगम के अधिकारी कार्रवाई करने निकले और उन्होंने 22 मटन दुकानों को सील किया और यहाँ से एक डंपर सामान जप्त कर लिया है। उपायुक्त संजेश गुप्ता के अनुसार अवैध चिकन-मटन दुकानों को हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। आज मक्सी रोड क्षेत्र की अवैध दुकानों को सील किया जाएगा और वहाँ का सामान जप्त किया जाएगा, साथ ही जिनके लाइसेंस हैं उन्होंने रिन्यू करवाया है या नहीं यह भी देखा जाएगा और उसके बाद शहर के अलग-अलग भागों में अवैध चिकन-मटन की दुकान हैं पूरी तरह खत्म की जाएगी। खासतौर से महाकाल क्षेत्र के आसपास के इलाके में कार्रवाई अधिक की जाएगी।

Share:

Next Post

व्यंग्य : मध्यम वर्ग और टमाटर

Wed Jul 5 , 2023
टमाटर से ईष्र्या होना बिल्कुल लाजिमी है। दस-दस रूपये किलो में सहज सुलभ टमाटर अचानक 120 रुपये किलो के भाव को स्पर्श कर ले, ये किसी तरह बर्दाश्त किया जा सकता, हरगिज नहीं। टमाटर मुख्य सब्जी नहीं है, बल्कि उसका सहयोगी तत्व है, तब भी दाम में ऐसी सुर्खी नागवार गुजरती ही है। कहने-सुनने में […]