उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

जिले के 1827 विद्यार्थियों को मिलेंगे लैपटाप

  • साढ़े 4 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जाएगी हायर सेकेंडरी की परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों के खाते में-पिछले साल से 236 विद्यार्थी अधिक

उज्जैन। इस साल जिले के 1827 विद्यार्थियों को सरकार लैपटाप देने जा रही है। इस वर्ष की संख्या पिछले वर्ष से 236 अधिक हैं। सभी को मुख्यमंत्री द्वारा समारोहपूर्वक लैपटाप की राशि प्रदान की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया इस वर्ष कक्षा बारहवीं हायर सेकेंडरी में 1827 विद्यार्थी 75 प्रतिशत अंक लाकर उत्तीर्ण हुए हैं। घोषणा के अनुसार इन सभी विद्यार्थियों को लैपटाप की राशि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में प्रदान की जाएगी। जिला स्तर पर सभी विद्यार्थियों की सूची बना ली गई है। एडीपीसी गिरीश तिवारी ने बताया इस वर्ष के 1827 विद्यार्थियों में 748 शासकीय एवं 279 अशासकीय स्कूलों के विद्यार्थी लैपटाप के लिए पात्र पाए गए हैं।


इनके खाता नंबर की जानकारी आनलाइन पोर्टल पर अपडेट की जा रही है और आने वाले दिनों में मिशन वन क्लिक से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन सभी के खातों में लैपटाप के लिए 25 हजार रुपए की राशि जारी करेंगे। पिछले वर्ष 1591 विद्यार्थियों को लैपटाप की राशि मिली थी। इस बार यह संख्या 1827 है। पिछले वर्ष से 236 विद्यार्थी इस बार अधिक है। 25000 प्रति छात्र के मान से इस बार सरकार 4 करोड़ 56 लाख 75 हजार रुपए सीधे विद्यार्थियों के खातों में डालेगी। इस राशि से विद्यार्थी लेपटाप खरीद कर उच्च शिक्षा अध्ययन कर सकेंगे। इस योजना का लाभ शीघ्र ही नए शिक्षा सत्र में छात्र-छात्राओं को मिलेगा।

Share:

Next Post

चद्दर और पाईप से भरी लोडिंग गाड़ी की चपेट में आकर जान चली जाती दंपत्ति की

Mon Jun 12 , 2023
खुले रूप से शहर में जानलेवा परिवहन किया जा रहा है-एक हादसा टला उज्जैन। एक दिन पूर्व एक लोडिंग वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार दंपत्ति बच गए लेकिन कैमरे में आए फोटो से स्पष्ट दिखता है उज्जैन में सड़कों पर चलना खतरों से खाली नहीं। यातायात पुलिस तो सोई हुई है। उज्जैन […]