इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

प्रबंधक का एक और लॉकर खुलाना बाकी एक में मिला था दस लाख का माल

इन्दौर। ईओडब्ल्यू (EWO) ने एक पखवाड़ा पहले एमपी एग्रो (mp agro) के जिला प्रबंधक के यहां छापे की कार्रवाई की थी और उसकी करोड़ों (Millions)  की संपत्ति का खुलासा किया था। उसके धार और भोपाल में दो लॉकर मिले थे। एक लॉकर पुलिस (locker police) ने खोल लिया है, जिसमें दस लाख का माल मिला था। एक लॉकर अभी भी खुलना बाकी है। इससे भी लाखों के जेवरात मिलने कीउम्मीद है।

ईओडब्ल्यू की छह टीमों ने एमपी एग्रो के जिला प्रबंधक रमेशचंद्र रूपरिया (District Manager Rameshchandra Ruparia) के इंदौर,धार, शाजापुर (Indore, Dhar, Shajapur)  और भोपाल के छह ठीकानों पर छापे की कार्रवाई की थी, जिसके बाद उसके कई संपत्तियों का खुलासा हुआ था। मकान, कृषि भूमि, हॉस्पिटल, फर्म के अलावा उसके घर से 50 लाख का सोना भी मिला था। पुलिस (police) ने उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था। जांच में उसके घर से एक दर्जन बैक खातों का पता चला था। इसकी जानकारी अभी ईओडब्ल्यू को नहीं मिल सकी है। बैकों को पत्र लिखा जा चुका है, वहीं विभाग को भी पत्र लिखकर उसे पद से हटाने की सिफारिश की गई थी। हालांकि अभी तक उसे हटाया नहीं गया है।



उसके घर की जांच के दौरान धार और भोपाल में यूनियन बैक में दो लॉकर होने का पता चला था। इसकी चाबियां टीम ने जब्त कर ली थी। धार का लॉकर कुछ दिन पहले डीएसपी वाधिया के नेतृत्व में पहुंची टीम ने खोला था। इसमें भी दस लाख के जेवरात और नकदी मिले थे। अभी भोपाल का लॉकर खुलना बाकी है। संभवत एक दो दिन में इसे भी खोला जाएगा। इसमें भी लाखों का सोना मिलने की उम्मीद है।

Share:

Next Post

इस वर्ष शहर में आग से 35 करोड़ 31 लाख की संपत्ति स्वाहा

Sat Dec 18 , 2021
  150 लोगों की जान बची…53 करोड़ का नुकसान होने से बचा इन्दौर। इन्दौर (Indore) में बढ़ रही आबादी के हिसाब से जहां दमकलकर्मियों (firefighters) ने आग बुझाने के दौरान सीमित संसाधनों (limited resources) से ही काम चलाना पड़ रहा है, वहीं अब बढ़ते क्षेत्रफल को देखते हुए संसाधनों को बढ़ाने और कर्मचारियों की संख्या […]