विदेश

opinion poll: बुल्गारिया में तीन महीने में दूसरी बार चुनाव, पूर्व प्रधानमंत्री बोरिसोव के समर्थन में आ रही भारी गिरावट

सोफिया। बुल्गारिया(Bulgaria) में नई संसद के चुनाव (New parliament elections ) के लिए मतदान हो रहा है। यहां तीन महीने में दूसरी बार चुनाव (Elections for the second time in three months) हो रहे हैं। पिछली बार अप्रैल में हुए चुनाव के बाद खंडित जनादेश (fragmented mandate) के कारण वहां पार्टियां स्थायी सरकार देने में विफल रही थी। इस वजह से यहां आकस्मिक चुनाव कराए जा रहे हैं।
ताजा जनमत सर्वेक्षण (latest opinion poll) के अनुसार इस बार के परिणाम भी पहले ही तरह आने की उम्मीद है। मौजूदा कार्यवाहक सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री बोयको बोरिसोव (Former Prime Minister Boyko Borisov) के शासन के दौरान भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए हैं।



इसके बाद सर्वेक्षण में बोरिसोव की जीईआरईबी पार्टी के समर्थन में गिरावट देखी जा रही है। अप्रैल में हुए चुनाव में 26 प्रतिशत से अधिक वोट पाने वाली बोरिसोव की पार्टी जीईआरईबी, सोशलिस्ट पाटी और डेमोक्रेटिक बुल्गारिया पार्टी में कड़ी टक्कर है।

Share:

Next Post

विंबलडन: भारतीय-अमेरिकी खिलाड़ी समीर बनर्जी बने लडक़ों के वर्ग के चैम्पियन

Mon Jul 12 , 2021
  लंदन। समीर बनर्जी (Sameer Banerjee) विंबलडन चैंपियनशिप (Wimbledon Championship) के फाइनल में हमवतन विक्टर लिलोव को रविवार को एक घंटे 21 मिनट में 7-5, 6-3 से हराकर ग्रैंड स्लैम लड़कों का एकल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी खिलाड़ी (Indian-American players) बने। प्रकाश अमृतराज और उनके चचेरे भाई स्टीफन अमृतराज जैसे भारतीय-अमेरिकी खिलाड़ी पर खेले […]