टेक्‍नोलॉजी

Oppo A54 4G स्‍मार्टफोन भारत में जल्‍द हो सकता है लांच, BIS पर हुआ लिस्‍ट

इलेक्‍ट्रानि‍क डिवाइस निर्माता कंपनी ओप्‍पों  का लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन Oppo A54 4G लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है । अब Oppo A54 4G स्मार्टफोन कथित रूप से US (FCC) और Bureau of Indian Standards (BIS) वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। FCCसर्टिफिकेशन से कथित स्मार्टफोन से संबंधित कुछ जानकारी सामने आई है, जिसका 5G वेरिएंट पिछले हफ्ते लीक हुआ था। BIS लिस्टिंग से संभा‍वना है कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। पुरानी रिपोर्ट में सुझाव दिया गया था कि Oppo A54 4G कई सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर लिस्ट देखा जा चुका है, जिसमें NBTC, Indonesia Telecom, TKDN के साथ-साथ China Quality Certification Center (CQC) आदि शामिल हैं।

US FCC लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले MySmartPrice द्वारा सार्वजनिक की गई थी, जिसके अनुसार एक स्मार्टफोन को मॉडल नंबर CPH2239 के साथ सर्टिफाइड किया गया है, यह मॉडल नंबर पहले Oppo A54 4G से जुड़ा हुआ था। लिस्टिंग से संकेत मिला है कि इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी के साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा, यह एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS v7.2 पर काम करेगा। फोन का डायमेंशन 163.6×75.7×8.4mm और भार 192 ग्राम होगा। BIS सर्टिफिकेशन की जानकारी टिप्सटर मुकुल शर्मा द्वारा दी गई है, हालांकि इस लिस्टिंग में फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी का खुलासा नहीं होता।



Oppo A54 4G फोन इसी मॉडल नंबर के साथ कथित रूप से कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है। MySmartPrice की एक अलग रिपोर्ट के अनुसार, Oppo के स्मार्टफोन को 19 फरवरी को TKDN सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ था और 24 फरवरी को Indonesia Telecom का सर्टिफिकेशन मिला था। NBTC सर्टिफिकेशन में कथित रूप से मॉडल के नाम की पुष्टि Oppo A54 4G हुई थी।

आपको बता दें, कुछ दिन पहले टिप्सटर ने Oppo A54 5G वेरिएंट के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी को लिस्ट किया था, जिसके अनुसार, फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। 5जी मॉडल को लेकर दावा किया गया है कि इसका डायमेंशन 162.9×74.7×8.4mm और भार 190 ग्राम होगा, जो कि 4जी वेरिएंट जैसा ही है। 4जी और 5जी वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन एक जैसे हो सकते हैं।

Share:

Next Post

Chhattisgarh में सांप की तस्करी में केरल के चार लोग गिरफ्तार

Sat Mar 20 , 2021
रायपुर। राजधानी रायपुर (raipur) के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सांप की तस्करी करने वाले केरल के चार लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। तस्करों के पास से दस लाख की कीमत का सांप बरामद हुआ है। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग और साइबर सेल की टीम ने कार्रवाई की है।  (relpost) […]